'पूजा करने वाले महिला को छेड़...', राहुल गांधी के पटना आगमन पर लगे पोस्टर को Congress कार्यकर्ताओं ने फाड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2606481

'पूजा करने वाले महिला को छेड़...', राहुल गांधी के पटना आगमन पर लगे पोस्टर को Congress कार्यकर्ताओं ने फाड़ा

Rahul Gandhi Patna Visit: इसी साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां लगभग शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में आज यानी 18 जनवरी 2025 (दिन- शनिवार) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना के दौरे पर हैं. इसी बीच राहुल गांधी के एक दिवसीय पटना दौरे के दौरान बिहार में सियासी बवाल मच गया.

'पूजा करने वाले महिला को छेड़...', राहुल गांधी के पटना आगमन पर लगे पोस्टर को Congress कार्यकर्ताओं ने फाड़ा

Rahul Gandhi Patna Visit: इसी साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सभी दलों ने अपनी-अपनी तैयारियां लगभग शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में आज यानी 18 जनवरी 2025 (दिन- शनिवार) को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पटना के दौरे पर हैं. इसी बीच राहुल गांधी के एक दिवसीय पटना दौरे के दौरान बिहार में सियासी बवाल मच गया. दरअसल, राहुल गांधी के पटना आगमन को लेकर बीजेपी ने कांग्रेस पर पोस्टर के जरिए वार किया है. जिसे कांग्रेस ने आपत्तिजनक बैनर करार देते हुए उसे फाड़ दिया है.

यह भी पढ़ें: Bettiah News: पीनू डॉन के दूसरे ठिकाने पर चिपकाया गया इश्तेहार, बढ़ी मुश्किलें

दरअसल, पटना में आज राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. जानकारी के मुताबिक, कांग्रेस सांसद पटना के बापू सभागार में संविधान सुरक्षा सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद सदाकत आश्रम में भी वह कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. बता दें कि नए साल में राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा है. लोकसभा चुनाव के बाद वह पहली बार बिहार आए हैं. इसको लेकर कांग्रेस में जबरदस्त उत्साह है. पटना में अलग अलग इलाकों में अपने नेता के स्वागत के लिए बैनर पोस्टर लगाए गए हैं.

यह भी पढ़ें: मंगनी लाल ने JDU छोड़कर फिर ज्वाइन की RJD, क्या बन सकते हैं प्रदेश अध्यक्ष?

वहीं राहुल गांधी और कांग्रेस पर निशाने साधने के लिए बीजेपी ने भी राजधानी में पोस्टर, बैनर लगवाए हैं. जिसको लेकर बिहार का सियासी पारा गर्म हो गया है. बता दें कि कांग्रेस पर निशाने साधने के लिए पटना में जो पोस्टर लगवाए गए हैं. उस पर लिखा राहुल गांधी के पुराने बयान को लिखा गया है. पोस्टर में लिखा हुआ है कि- 'मंदिर में पूजा करने वाले महिला को छेड़ता है'. इसके ठीक नीचे लिखा हुआ है- 'सोचा कि, बिहार के हिंदू भाइयों को याद दिला दूं'.

यह भी पढ़ें: BJP और AJSU को लगने वाला है तगड़ा झटका! Congress के दावे पर चढ़ा सियासी पारा

पटना में इस पोस्टर के लगते ही बवाल शुरू हो गया. कांग्रेस के कार्यकर्ता इस पर भड़क गए. नतीजा यह हुआ गुस्साए कार्यकर्ताओं ने पोस्टर को फाड़ दिया. जिसके बाद बिहार कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा गया कि- 'नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल गांधी जी को लेकर पटना में भाजपा द्वारा लगाए गए आपत्तिजनक बैनर को युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फाड़ा'.

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news