RJD की बैठक से पहले तेज प्रताप ने ठोकी CM पद पर दावेदारी, मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार को बताया 'नासमझ'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2606365

RJD की बैठक से पहले तेज प्रताप ने ठोकी CM पद पर दावेदारी, मुख्यमंत्री के बेटे निशांत कुमार को बताया 'नासमझ'

Bihar Politics: राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले तेज प्रताप यादव ने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर अपना दावा ठोंक दिया है. जबकि राजद की ओर से तेजस्वी यादव को प्रमोट किया जा रहा है.

तेज प्रताप यादव

Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राजद ने आज (शनिवार, 18 जनवरी) राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक बुलाई है. इस बैठक में पार्टी के सभी सांसद, विधायक और नेशनल एग्जक्यूटिव कमेटी के सदस्यों को बुलाया गया है. इस मीटिंग में पार्टी से संबंधित कई फैसले लिए जा सकते हैं, जिन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. वहीं इस मीटिंग से पहले लालू यादव के बड़े बेटे और पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव चर्चा में आ गए हैं. मीटिंग से पहले तेज प्रताप ने सोशल मीडिया पर एक रील शेयर करके बड़ा दावा किया है.

इस रील के बैकग्राउंड में बिहार सरकार गिराने का दावा किया जा रहा है. रील में तेज प्रताप को अगला मुख्यमंत्री बताया जा रहा है. इस रील में तेज प्रताप के साथ एक महिला भी दिख रही है. रील में तेज प्रताप यादव एक सोफे पर शहंशाह के अंदाज में बैठे हैं. उनकी बायीं ओर एक महिला और दाहिनी ओर एक युवक बैठा है. बैकग्राउंड में म्यूजिक और डायलॉग है. डायलॉग में कहा जा रहा है कि हम जल्दी सरकार गिराने जा रहे रहे हैं. और सीएम साहब तो गए. अगले सीएम आपके सामने बैठे हैं.

ये भी पढ़ें- पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह भी राजनीति में आएंगी,जानें किस पार्टी से लड़ेंगी चुनाव

अब इस रील की काफी चर्चा हो रही है क्योंकि राजद की ओर से सीएम पद के लिए तेजस्वी यादव का नाम आगे बढ़ाया जा रहा है, जबकि रील में तेज प्रताप यादव इस कुर्सी पर अपना दावा कर रहे हैं. तेज प्रताप यादव का एक और वीडियो वायरल हो रहा है, इसमें उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार पर निशाना साधा है. निशांत कुमार को लेकर तेज प्रताप ने कहा कि अगर वह नौजवान हैं, यंग हैं, और राजनीति करना चाहते हैं, तो इसमें कुछ गलत नहीं है. हालांकि, उनको ग्राउंड रियलिटी की समझ नहीं है.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news