Bihar Politics: बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को संविधान के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है. संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा में जाने से रोकने के लिए नेहरू ने कई षड्यंत्र रचे थे.
Trending Photos
Bihar Politics: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज (शनिवार, 18 जनवरी) को बिहार की राजधानी पटना आने वाले हैं. उनके आगमन से प्रदेश का सियासी पारा चढ़ गया है. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता अनामिका पासवान ने आपत्तिजनक बयान दिया है. उन्होंने राहुल गांधी के परिवार पर देश के साथ गद्दारी करने का आरोप लगाया है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस को संविधान के बारे में बोलने का कोई हक नहीं है. संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर को संविधान सभा में जाने से रोकने के लिए नेहरू ने कई षड्यंत्र रचे थे. जिस जिले से बाबा साहब जीतकर पहुंचे थे, उस जिले को कांग्रेस ने बंटवारे के वक्त पाकिस्तान को दे दिया था.
बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि राहुल गांधी और उनके परिवार को भी पाकिस्तान भेज देना चाहिए. कांग्रेस और नेहरू जी ने बाबा साहेब के साथ गद्दारी की थी. यह लोग देश के गद्दार हैं. वहीं जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा कि राहुल गांधी बिहार संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेने आए हैं, लेकिन वास्तविकता में यह कांग्रेस सुरक्षा सम्मेलन है. जिस तरीके से कांग्रेस पार्टी का जनाधार बिहार में लंबे समय से विलुप्त हुआ है. राहुल गांधी चाहते होंगे कि बिहार में कांग्रेस को पुनर्जीवित किया जाए.
ये भी पढ़ें- पटना में राहुल गांधी कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र,लालू-तेजस्वी से मिल सकते हैं
बता दें कि नए साल में राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा है. लोकसभा चुनाव के बाद वह पहली बार बिहार आ रहे हैं. अपने एक दिवसीय पटना दौरे के दौरान राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. इसके अलावा वह पटना में स्थित मौर्या होटल में राजद अध्यक्ष लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात कर सकते हैं. इस दौरान आगामी विधानसभा चुनाव में इंडिया ब्लॉक की रूपरेखा तय की जा सकती है. साथ ही सीट शेयरिंग को लेकर भी अहम चर्चा हो सकती है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!