बिहार में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में तेजस्वी यादव को पार्टी में नए अधिकार देने का प्रस्ताव पारित किया गया है. तेजस्वी यादव के पास अब पार्टी के अहम फैसले लेने और चुनाव में उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल देने का अधिकार मिल गया है. इस फैसले के साथ ही राजद में तेजस्वी यादव के नेतृत्व का युग शुरू हो गया है और पार्टी के अंदर बदलाव की बयार शुरू हो गई है.
Trending Photos
पटना: बिहार की राजधानी पटना में शनिवार को आयोजित राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी के भविष्य को लेकर अहम फैसले लिए गए. बैठक में फैसला लिया गया कि तेजस्वी यादव को पार्टी में वही अधिकार दिए जाएंगे जो पहले उनके पिता और राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव को मिलते थे. साथ ही यह भी तय हुआ कि तेजस्वी यादव अब आरजेडी के नए नेता होंगे और पार्टी के अहम फैसले वे खुद ही संभालेंगे.
राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में आलोक मेहता ने पार्टी के संविधान में संशोधन का प्रस्ताव पेश किया, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई. इस फैसले के बाद तेजस्वी यादव को चुनाव में उम्मीदवारों को पार्टी का सिंबल देने, पार्टी के अहम निर्णय लेने और अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने का अधिकार मिलेगा.
हालांकि, बैठक में आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह और उनके सांसद बेटे सुधाकर सिंह अनुपस्थित रहे, जिसके बाद पार्टी में नई चर्चाएं शुरू हो गई हैं. इन दोनों नेताओं की अनुपस्थिति ने कई सवाल खड़े किए हैं, लेकिन उनका कोई बयान सामने नहीं आया.
बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. माना जा रहा है कि तेजस्वी यादव को पार्टी का चेहरा बनाकर आरजेडी ने एक बड़ा कदम उठाया है. अब तक पार्टी के फैसलों में लालू यादव की अहम भूमिका थी, लेकिन अब तेजस्वी यादव अपने फैसले खुद ले सकेंगे. तेजस्वी ने बैठक के बाद कहा कि उनका लक्ष्य बिहार को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करना है. उन्होंने कहा कि हमारे पास बिहार के विकास का विजन और ब्लूप्रिंट है, जिसमें सभी वर्गों का ख्याल रखा जाएगा.
आरजेडी सांसद मीसा भारती ने भी बैठक के फैसलों को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि तेजस्वी यादव को पार्टी का चेहरा बना दिया गया है. इस बैठक के साथ ही आरजेडी में तेजस्वी युग की शुरुआत हो गई है, और पार्टी ने अपने नेतृत्व को नए सिरे से आकार दिया है.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!