भागलपुर: Bhagalpur Flood: बिहार के भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके के लोग तैयारियों में जुट गए हैं.
भागलपुर: बिहार के भागलपुर में गंगा का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाके के लोग तैयारियों में जुट गए हैं.
गंगा किनारे बसे सबौर प्रखंड के शंतनगर के बगडेर बगीचा में लोग हर साल की तरह बाढ़ से पूर्व पेड़ों के ऊपर या आंगन में बांस का मचान बनाने में जुट गए हैं. ताकि बाढ़ आने पर वह ऊपर रह सके.
हर साल अमूमन यही हालात देखने को मिलते हैं. नीचे पानी आठ से दस फिट रहता है.
कई लोग प्रखंड परिसर में शरण ले लेते है, लेकिन कुछ लोग सामानों को बचाने के लिए घर से बाहर नहीं जाते है. वह मचान बनाकर उस पर बसेरा डाल लेते है. चूड़ा और सत्तू के सहारे वक्त बिताते हैं.
छोटे- छोटे बच्चों और उनके माता-पिता को खास परेशनियों का सामना करना पड़ता है. इसको लेकर लोग चिंतित है.
बगडेर बगीचा में 50 से अधिक परिवार है जो बाढ़ आने पर पक्षी के तरह पेड़ों पर या मचान बनाकर उस पर रहने लगते हैं.
गंगा के जलस्तर की बात करें तो गंगा अभी खतरे के निशान से ढाई मीटर नीचे है. वहीं निचले इलाके में पानी फैलने लगा है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़