बिहार के अधिकतर जिलों में इस साल न्यूनतम तापमान पिछले चार सालों की तुलना में 1-2 डिग्री अधिक देखने को मिला. इस वजह से राज्य में शीतलहर और कोल्ड डे भी कम रहा. मौसम विभाग की माने तो फरवरी में प्रदेश का अधिकतम और न्यूनतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा.
मौसम विभाग के अनुसार सोमवार के दिन घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बिहार पूर्वी चंपारण, सीतामढ़, शिवहर, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा और पूर्णिया में कोहरा देखने को मिल सकता है.
अगले 48 घंटों में बिहार में न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोत्तरी देखने को मिल सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बड़ा बदलाव होने की संभावना नहीं है.
वहीं झारखंड के मौसम की अगर बात करें तो राज्य के लोगों को ठंड से राहत मिली है. राज्य का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 12.7 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया है. हालांकि, सुबह और शाम में अभी भी ठंडी हवा चल रही है.
झारखंड में सोमवार को मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है. वहीं सुबह और शाम में चलने वाली ठंडी हवा को लेकर विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़