Bihar Redlight Area: बिहार के कई शहरों में रेड लाइट एरिया के बारे में आपने तो सुना होगा आज हम आपको बिहार के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया के बारे में.
बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में भी एक रेड लाइट है. जिले के शुक्ला रोड के चतुर्भुज स्थान पर स्थित रेड लाइट एरिया में एक जमाने में बड़े बड़े राजा-महाराजा अपने बच्चों को तहजीब सिखने के लिए भेजा करते थे. इस जगह की पहचान कभी कला और हुनर के लिए हुआ करती थी, लेकिन समय के साथ इस क्षेत्र पर बदनामी का दाग लगा और हुनर और कला के मंदिर रूप में जाने जाना वाला ये स्थान देह व्यापार के अड्डों में बदलता चला गया.
मुजफ्फरपुर में बिहार के सबसे बड़े और सबसे पुराना रेड लाइट एरिया चतुर्भुज स्थान का इतिहास बेहद गौरवशाली रहा है. इस इलाके के पश्चिमी छोर पर चार भुजाओं वाले मंदिर होने के कारण इसका नाम चतुर्भुज स्थान पड़ गया. वहीं सड़क के पूर्वी ओर भगवान शिव का भी एक मंदिर है.
इस इलाके में करीब दो हजार परिवार रहते हैं. उनके पूर्वज कभी कला के उपासक थे और बड़े-बड़े राजाओं के दरबारों में अपने हुनर का प्रदर्शन करते थे. बड़े से बड़े राजा-महाराजा यहां के कलाकारों से अपने बच्चों को तहजीब सिखने के लिए इस स्थान पर भेजा करते थे.
समय के साथ चतुर्भुज स्थान पर सबकुछ बदलता गया और ये क्षेत्र बिहार का सबसे बड़ा देह व्यापार का अड्डा बन गया. चतुर्भुज स्थान को फिर लोग 'रेड लाइट' एरिया के नाम से जानने लगे.
हालांकि इस एरिया में 1994 में पहली बार सुधार का काम शुरू हुआ था. जिसकी शुरुआत एड्स जागरूकता अभियान के तहत पूरे इलाके में कंडोम बांटकर की गई थी.
ट्रेन्डिंग फोटोज़