Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2626834
photoDetails0hindi

Bihar Board Class 12th Exam 2025: परीक्षा सेंटर पहुंचने में हो रही देरी, तुरंत बगहा पुलिस को मिलाइए फोन, इन स्टूडेंट्स को मिल रही सुविधा

बिहार में इंटर की परीक्षा CCTV कैमरों के कड़ी निगरानी और पुलिस प्रशासन की देखरेख में शुरू हो गईं है. नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर हजारों परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे. इसी बीच बगहा पुलिस नें एक नायाब पहल की है.

1/6

बिहार में इंटर की परीक्षा CCTV कैमरों के कड़ी निगरानी और पुलिस प्रशासन की देखरेख में शुरू हो गईं है. नेपाल और उत्तर प्रदेश की सीमा पर स्थित बगहा में कुल 11 परीक्षा केंद्रों पर हजारों परीक्षार्थी एग्जाम देने पहुंचे. इसी बीच बगहा पुलिस नें एक नायाब पहल की है. एसपी सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर 112 समेत ट्रैफिक पुलिस को असहज, दिव्यांग और जाम में फंसे परीक्षार्थियों कों परीक्षा केंद्रों तक ससमय पहुंचाने का निर्देश दिया है. लिहाजा, बेहतर पुलिसिंग की सराहना हो रही है.

2/6

दरअसल, परीक्षा केंद्रों पर किसी कारण बस देरी से पहुंचने के कारण परीक्षार्थियों कों अंदर जाने की इजाजत नहीं मिलती है. ऐसे में बगहा में तैनात 112 आपातकालीन और यातायात पुलिस के कंधों पर यह जिम्मेवारी खुद पुलिस कप्तान ने दिया है. इतना ही नहीं एसपी सभी परीक्षा केंद्रों का खुद जायजा ले रहे हैं.

 

3/6

बताया जा रहा है कि इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए बगहा पुलिस ने एक नायाब पहल की है. अगर किसी भी दिव्यांग या असहज और सवारी साधन के अभाव में जाम के बीच फंसे परीक्षार्थी को किसी वजह से विलंब हो रहा हो और वह निर्धारित समय के भीतर परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने में असमर्थ हो तो डायल 112 को कॉल कर सकता है. 

4/6

बगहा पुलिस उसे फौरन समय पर परीक्षा केंद्र तक पहुंचाएगी, क्योंकि बगहा एसपी ने जनहित में यह बड़ा फैसला लेकर 112 समेत यातायात पुलिस कों सख़्त निर्देश दिए हैं, जिसका परिणाम भी दिखने लगा है जब दिव्यांग परीक्षार्थी कों ट्रैफिक पुलिस नें अपनी गाड़ी से परीक्षा केंद्र तक पहुंचाया. यहीं वजह है कि पुलिस के इस सामाजिक काम की सराहना करते इंटर परीक्षार्थी सूबे में बदलाव और विकास को लेकर पुलिस प्रशासन समेत सरकार का धन्यवाद कर रहे हैं. 

5/6

इस मामले में बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि सफल पुलिसिंग उसे मानते हैं जिसमें मानवता का ख़्याल हो लिहाजा जिलेवासियों से अपील है कि अगर अन्य किसी कों भी दिक्क़त हो रही है तो लोग सीधा कंट्रोल रूम या 112 नंबर डायल कर पुलिस से सहायता प्राप्त कर सकते हैं. बगहा पुलिस 24 घंटे लोगों की सेवा में तत्पर्य है.

6/6

बता दें कि 1 फरवरी, 2025 दिन शनिवार को इंटरमीडिएट परीक्षा के पहले दिन दिव्यांग छात्रा को यातायात पुलिस ने अपनी गाड़ी से परीक्षा केंद्र पहुंचाया. आदर्श मध्य विद्यालय बगहा - 2 समेत सहकारी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय पटखौली स्थित परीक्षा केंद्र पर दिव्यांग छात्रा को पहुंचने में विलंब हो रहा था. वह चीनी मिल रोड की तरफ से एग्जाम सेंटर पर जा रही थी. 

रिपोर्ट: इमरान अज़ीज़