Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2635373
photoDetails0hindi

Kosi Erosion: कोसी नदी में अचानक शुरू हुआ भीषण कटाव, लोगों में दहशत का माहौल

Kosi Erosion: भागलपुर: बिहार के भागलपुर जिले के नवगछिया जहांगीरपुर बैसी में अचानक कोसी नदी में करंट तेज हो गया, जिससे असमय भीषण कटाव होना आरंभ हो गया है. कटाव के कारण कटाव रोधी कार्य का हिस्सा धीरे-धीरे पानी में समा रहा है. कटाव के कारण कई जगह जमीन धंस गया है.

 

भय का माहौल

1/5
भय का माहौल

असमय कोसी नदी में भीषण कटाव शुरू होने के कारण लोगों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है. 

 

असमय कटाव

2/5
असमय कटाव

कोसी नदी में अचानक करंट तेज होने से असमय कटाव होना शुरू हो गया है.

 

कटावरोधी कार्य

3/5
कटावरोधी कार्य

बता दें कि तकरीबन साढ़े 3 करोड़ रुपये खर्च कर यहां दो साल पहले कटावरोधी कार्य कराया गया था. 

प्रशासन

4/5
प्रशासन

अगर इस कटाव की स्थिति में प्रशासन जल्द से जल्द कोई एक्शन नहीं लेती है, तो बांध का बड़ा हिस्सा कटकर कोसी नदी में विलीन हो जाएगा. 

 

जान-माल का नुकसान

5/5
जान-माल का नुकसान

कोसी के मुहाने पर दर्जनों घर हैं, बांध के टूट जाने से यहां जान-माल का भारी नुकसान होगा. इसी के दहशत में लोग आ गए हैं. (इनपुट - अश्वनी कुमार)