Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2635153
photoDetails0hindi

Samastipur News: समस्तीपुर की दलित बस्ती में लगी भीषण आग, 30 से ज्यादा घर जलकर राख, सबकुछ भस्म

Samastipur Fire: स्थानीय लोगों ने बताया कि देवेंद्र पासवान के घर से आग की लपटें उठीं. देखते ही देखते आग ने रौद्द रूप ले लिया. आग लगने की सूचना मिलते ही थाने मे कार्यरत अग्निशमन वाहन मौके पर पंहुचा, लेकिन आग को काबू पाने में नाकाफी रहा.

1/8

बाद में जिला से बड़ा अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा, जिसके बाद काफी मशक्कत से आग पर काबू  पाया जा सका. आगलगी की इस घटना में 30 से अधिक घर जलकर पूरी तरह खाक हो चुके हैं.

2/8

इन घरों में रखा पूरा का सामान जलकर भस्म हो गया है. इससे लोगों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि आग में झुलसने से दो पशु की भी मौत हो गई है.

3/8

आग की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस थाना से अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचा, लेकिन आग पर काबू पाना उनके लिए संभव नहीं हो सका. इसके बाद जिला प्रशासन ने बड़ी अग्निशमन वाहन को मौके पर भेजा.

4/8

अग्निशमन वाहन ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, इस दौरान 50 से अधिक घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए. वहीं, घरों में रखी लाखों रुपये की संपत्ति भी जलकर राख हो गई.

5/8

गांव के लोगों का कहना है कि प्रशासन ने समय पर बड़ा दमकल वाहन भेजा होता, तो नुकसान कम हो सकता था. इस घटना ने न केवल घरों को बल्कि कई परिवारों के सपनों को भी राख कर दिया है.

6/8

लोगों के अनुसार, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन आग के कारण हुए इस नुकसान ने ग्रामीणों को गहरे सदमे में डाल दिया है. आग में झुलसने से दो पशु भी मारे गए है.

7/8

पीड़ितों ने बताया कि उसके घर में रखे सभी सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए. आग की रफ्तार इतनी अधिक थी कि जरुरत के सामान निकालने का भी मौका नहीं मिला.

8/8

स्थानीय प्रशासन और अधिकारी अब प्रभावित परिवारों के पुनर्वास के लिए जल्द से जल्द राहत कार्य शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं. गांव में इस समय असहज स्थिति बनी हुई है.