बढ़ रहा गंगा नदी का पानी, लोगों की बढ़ा रहा परेशानी, कटाव के बाद से लोग घबराए
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1785518

बढ़ रहा गंगा नदी का पानी, लोगों की बढ़ा रहा परेशानी, कटाव के बाद से लोग घबराए

भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ गंगा के किनारों में लगातार हो रहा कटाव भी लोगों के लिए खौफ का कारण बन गया है.

(फाइल फोटो)

भागलपुर: भागलपुर में गंगा का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. इसके साथ गंगा के किनारों में लगातार हो रहा कटाव भी लोगों के लिए खौफ का कारण बन गया है. एक तरफ भागलपुर में गंगा का जल लेकर बाबा बैद्यनाथ धाम जा रहे कांवड़िया सुल्तानगंज की गंगा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ यहां गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा है और गंगा के किनारे का हिस्सा लगातार कटाव की वजह से गंगा में सामाता जा रहा है. 

बीते कुछ दिनों में यहां एक मीटर गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है. सुल्तानगंज में गंगा किनारे श्रद्धालुओं के गंगा स्नान के लिए बालू भरी बोरियां डाली गई थी वो बोरियां पुरी तरह से डूब चुकी हैं और गंगा अब अपना किनारा काटने को आमादा है.  श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए लगातार बैरिकेडिंग को शिफ्ट किया जा रहा है. एसडीआरएफ की टीम लगातार गंगा नदी में तैनात है. बारिश होने के बाद जलस्तर में बढ़ोतरी हुई है.

ये भी पढ़ें- विपक्षी एकता का नाम 'INDIA', इंडिया को लूटने वाले ने ही नाम इंडिया रख लिया- भाजपा

इसके साथ ही गंगा के जलस्तर में और बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है. जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ जैसी स्थिति अभी नहीं है लेकिन गंगा का जलस्तर बढ़ेगा उसके हिसाब से जिला प्रशासन ने तैयारियां कर ली है. गंगा में पानी बढ़ने के बाद बाढ़  प्रभावित निचले इलाके के लोग भी सहमे हुए हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद भागलपुर का सबौर, कहलगांव, नाथनगर व नवगछिया का कुछ इलाका जलमग्न हो जाता है इन इलाकों से लोग पलायन कर ऊपर की जगह पर चले जाते हैं. पिछले वर्ष गंगा ने सबौर, नाथनगर व नवगछिया में तबाही मचाई थी दर्जनों मकान व खेतिहर जमीन गंगा नदी में समा गए थे. 

वहीं इसके साथ बेगूसराय के तेघरा प्रखंड के दियारा इलाके में भी गंगा के कटाव से लोग डरे हुए हैं. गंगा में बढ़ता जलस्तर यहां भयावह रूप लेता जा रहा है और लगातार यहां कटाव की स्थिति बन रही है. गंगा का किनारा टूट-टूटकर नदी की धारा में समा रहा है जिससे आसपास बसे लोग डरे सहमे से हैं. बेगुसराय के तेघड़ा प्रखण्ड अंतर्गत भगवानपुर चक्की गांव में गंगा नदी के भीषण कटाव ने लोगों से काफी दहशत का माहौल बना हुआ है. स्थिति यह है कि विगत कोई दिनों से निरंतर कटाव से किसानों की कई एकड़ में लगी लहलहाती फसल गंगा नदी में समा गयी है. वहीं कुछ लोगों का घर कटाव के मुहाने पर आ गया है. 

(रिपोर्ट- अश्वनी कुमार)

 

Trending news