आखिर 2004 में निरहुआ ने ऐसा क्या किया था, जिसकी यूपी-बिहार में थी खूब चर्चा?
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2570657

आखिर 2004 में निरहुआ ने ऐसा क्या किया था, जिसकी यूपी-बिहार में थी खूब चर्चा?

Bhojpuri Star Dinesh Lal Yadav Nirahua: भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव के नाम के आगे निरहुआ एक गाने की वजह से लगा है. यह गाना साल 2004 में रिलीज हुआ था. इस गाने ने उनके स्टार बना दिया. 

दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' (Old Photo)

Dinesh Lal Yadav Nirahua: ठीक 20 साल पहले यानी 2004 में एक नया लड़का उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल और बिहार में छा जाता है. उसकी चर्चा खूब होती है. हर कोई तब उसको बारे में जानना चाहता था. आज भी लोग उस स्टार के बारे में हर की जानने की कोशिश करते हैं. ये स्टार आज जैसा दिखाता है, वैसा था नहीं, ना ही लुक में और ना ही बॉडी में. बस अपनी गायिकी के दम पर लोगों के दिलों पर छा गया था. आज हम इस ऑर्टिकल में जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर 2004 में निरहुआ ने ऐसा क्या किया था, जिससे यूपी-बिहार में खूब चर्चा हुई थी?

दरअसल, हम बात कर रहे हैं भोजपुरी सिनेमा जगत के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के बारे में, जिन्होंने साल 2004 में एक ऐसा गाना रिलीज किया कि रातोंरात स्टार बन गए. तब दिनेश लाल यादव के नाम के आगे निरहुआ टाइटल नहीं लगता था. उन्होंने गाना ही ऐसा बनाया और उसी गाने के नाम पर अपने आगे निरहुआ का टाइटल पाया.

दिनेश लाल यादव जब अपने शुरुआती दौर में थे तब वह म्यूजिक वीडियो में एक्टिंग करते थे और सिंगिंग भी करते थे. हालांकि, उनको शुरुआती दौर में सफलता नहीं मिली, लेकिन साल 2004 में उनका एक गाना आता है, जो उन्हें स्टार बना देता है. दिनेश लाल यादव का वह गाना है निरहुआ सटल रहे. इसी गाने ने उनको सुपरस्टार बना दिया. निरहुआ सटल रहे गाने को दिनेश लाल यादव ने खुशबू राज के साथ मिलकर गाया था.

यह भी पढ़ें:मौत की खबरों के बीच खेसारी लाल यादव का ये पोस्ट, जो बता रहा सारी सच्चाई

निरहुआ सटल रहे गाने की अपार सफलता के बाद से ही दिनेश लाल यादव अपने नाम के आगे निरहुआ लगाते हैं. इस गाने के बाद से निरहुआ के शो के लिए बहुत भारी डिमांड आने लगी. हर तरफ बस दिनेश लाल यादव निरहुआ की चर्चा होने लगी थी. जो आज भी जारी है.

यह भी पढ़ें:खेसारी लाल यादव की हार्ट अटैक से मौत! न्यूज वायरल, जानें पूरा सच

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news