Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2638723
photoDetails0hindi

देखिए, आनंद मोहन ने इस लड़की को कैसे अपने जाल में फंसाया!

भोजपुरी कॉमेडियन आनंद मोहन का जलवा एक वक्त में सिनेमा जगत में अपने शबाब पर था. कहा जाता है कि आनंद मोहन की कॉमेडी के बिना कोई भी भोजपुरी फिल्म अधूरी मानी जाती थी. हालांकि, अब वह बहुत कम फिल्मों में नजर आते हैं.

 

आनंद मोहन और लड़की के बीच मुलाकात का सिलसिला

1/6
आनंद मोहन और लड़की के बीच मुलाकात का सिलसिला

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आनंद मोहन एक लड़की को अपने जाल में फंसाने के लिए पूरी कोशिश करते हैं. वह लगातार उससे अपनी बातों में उलझाकर खुद की तारीफ करते हैं. आनंद मोहन की बातों में लड़की आ जाती है. इसके बाद दोनों में खूब प्यार भरी बातें होने लगती हैं. इसके बाद आनंद मोहन और लड़की के बीच मुलाकात का सिलसिला बढ़ जाता है. 

आनंद मोहन की कॉमेडी

2/6
आनंद मोहन की कॉमेडी

दरअसल, भोजपुरी कॉमेडियन आनंद मोहन का जलवा एक वक्त में सिनेमा जगत में अपने शबाब पर था. कहा जाता है कि आनंद मोहन की कॉमेडी के बिना कोई भी भोजपुरी फिल्म अधूरी मानी जाती थी. हालांकि, अब वह बहुत कम फिल्मों में नजर आते हैं.

लड़की को फंसाने के लिए क्या-क्या तरकीब

3/6
लड़की को फंसाने के लिए क्या-क्या तरकीब

आनंद मोहन आजकल यूट्यूब पर भोजपुरी कॉमेडी वीडियो बनाते हैं. उनकी कॉमेडी वीडियो को फैन्स खूब प्यार देते हैं. अब इसी कॉमडी वीडियो को देख लीजिए, जिसमें वह एक लड़की को फंसाने के लिए क्या-क्या तरकीब लगाते हैं.

लड़की आनंद मोहन से हालचल पूछती

4/6
लड़की आनंद मोहन से हालचल पूछती

इस कॉमेडी वीडियो में देखा जा सकता है कि आनंद मोहन फोन पर किसी से बात करते हैं. तभी एक लड़की आतीं हैं और इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो जाती है. लड़की आनंद मोहन से हालचल पूछती है. इसके बाद वह खुश हो जाते हैं.

आनंद मोहन से लड़की मिलने आती हैं

5/6
आनंद मोहन से लड़की मिलने आती हैं

आनंद मोहन से लड़की कहती हैं कि आप यहां रोज-रोज आते हैं. तब वह कहते हैं कि हम यहां पर रोज आते हैं. कल भी आएंगे. इसके बाद लड़की चली जाती हैं. इसके बाद आनंद मोहन से लड़की मिलने आती हैं. दोनों फिर मिलते हैं और बातचीत करते हैं.

यह वीडियो देख कर अपने चेहरे पर मुस्कान लाइए

6/6
यह वीडियो देख कर अपने चेहरे पर मुस्कान लाइए

आपको यह कॉमेडी वीडियो भोजपुरी लॉलीपाप यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं. जब आप यह कॉमेडी वीडियो देखेंगे तो खुद को हंसने से रोक नहीं पाएंगे. आपको यह वीडियो देख कर अपने चेहरे पर मुस्कान लानी चाहिए.