Sharda Sinha Death: बिहार की स्वर कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पटना एयरपोर्ट से पहुंच गया है. उनके अंतिम दर्शन करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी उनके घर पहुंचे है.
Trending Photos
पटनाः Sharda Sinha: बिहार की स्वर कोकिला पद्मश्री शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा, पटना एयरपोर्ट पर अंतिम दर्शन करने के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, महेश्वर हजारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, जदयू के वरिष्ठ नेता श्याम रजक और पटना के जिला अधिकारी और एसएसपी पहुंचे. सभी लोगों ने उन्हें पुष्प अर्पित किया. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर होगा. वहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शारदा सिन्हा के घर पहुंचे है.
वहीं पटना एयरपोर्ट से सीधे उनके पार्थिव शरीर उनके आवास राजेंद्र नगर के लिए रवाना हो गया. जहां पर तमाम लोग उनके अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंचेंगे. पटना एयरपोर्ट से शारदा सिन्हा का पार्थिव शरीर उनके आवास पर पंहुचा. उनके आवास पर तमाम लोग अंतिम दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं. कल सुबह गुरुवार को 8:00 से 9:00 बजे तक उनका अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर होगा.
शारदा सिन्हा के निधन पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि यह अपूरणीय क्षति है, छठ गीत से शारदा सिन्हा जी प्रसिद्ध हुई, छठ के दरम्यान ही छठी मइया ने उन्हें बुला लिया, बहुत दुखद है, राजकीय सम्मान के साथ उनका होगा अंतिम संस्कार. वहीं विजय सिन्हा ने कहा कि बहुत ही दुखद घटना है, बिहार ही नहीं बल्कि देश के लिए बहुत बड़ी छति है.
शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन ने कहा कि कल सुबह 8:00 से 9:00 के बीच में शारदा सिन्हा का अंतिम संस्कार पटना के गुलबी घाट पर होगा. अभी उनका पार्थिव शरीर उनके आवास राजेंद्र नगर में रखा जाएगा. जहां पर अंतिम दर्शन करने के लिए लोग पहुंचेंगे. पटना के जिला अधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर ने कहा कि जिला प्रशासन की तरफ से सारी तैयारी कर ली गई है. राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार होगा.
इनपुट- शिवम कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!