बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 6 नवंबर, 2024 दिन बुधवार को बेगूसराय के सिमरिया धाम में छठ घाट के निरीक्षण और सिमरिया धाम में 17 अक्टूबर 2024 से चल रहे राजकीय कल्पवास मेला और लोक आस्था के महा पर्व छठ पूजा की तैयारी का जायजा लेने पहुंचेंगे.
सीएम नीतीश कुमार के साथ राज्यसभा के सांसद सह जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी के भी साथ में आने की पूरी संभावना है.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करीब 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से बरौनी एनटीपीसी के परिसर में लैंड करेगा. वहां से सीधे वो कड़ी सुरक्षा के बीच सड़क मार्ग से होकर सीधे सिमरिया धाम स्थल पर पहुंचेंगे.
सिमरिया घाट में रिवर फ्रंट, सीढ़ी घाट, धर्मशाला स्थल का निरीक्षण करने के बाद19 दिनों से गंगा तट पर कल्प वास कर रहे साधु, संत और कल्प वासियों से भी स्थल पर पहुंचकर सीएम नीतीश उनसे मिलकर हाल चाल पूछ सकते हैं.
सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा भारी संख्या में सिमरिया धाम स्थल पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़