Sharda Sinha Health Update: शारदा सिन्हा को देखने AIIMS पहुंचे गिरिराज सिंह, संजय झा ने उनके बेटे से लिया हेल्थ अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2501893

Sharda Sinha Health Update: शारदा सिन्हा को देखने AIIMS पहुंचे गिरिराज सिंह, संजय झा ने उनके बेटे से लिया हेल्थ अपडेट

Sharda Sinha Health Update: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन से मुलाकात की और अब तक के इलाज और अभी की स्थिति के बारे में जानकारी ली. जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी उनके बेटे से हेल्थ अपडेट लिया.

शारदा सिन्हा

Sharda Sinha Health Update: लोकगायिका शारदा सिन्हा लंबे समय से दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती हैं. सोमवार (4 नवंबर) की रात को उनकी तबियत अचानक से ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके कारण उन्हें फिर से वेंटिलेटर सपोर्ट पर शिफ्ट किया गया है. जिसके बाद से उनके हेल्थ अपडेट पर लोगों की लगातार नजरें बनी हुई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी शारदा सिन्हा का हालचाल लेने के लिए उनके बेटे अंशुमन सिन्हा को फोन किया था. अंशुमन सिन्हा ने खुद इसकी जानकारी दी है. अब केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी दिल्ली AIIMS पहुंचकर शारदा सिन्हा का हालचाल लिया. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने शारदा सिंहा के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

गिरिराज सिंह ने शारदा सिन्हा के बेटे अंशुमन से मुलाकात की और अब तक के इलाज और अभी की स्थिति के बारे में जानकारी ली. उन्‍होंने कहा कि हम सब आपके साथ हैं. आपको हर संभव मदद दी जाएगी. वहीं इस मुलाकात के वक्त AIIMS के सीनियर डॉक्टर्स मौजूद रहे. अंशुमन ने बताया कि मां कल शाम से वेंटिलेटर पर हैं और अभी भी गंभीर हैं. उनके वाइटल्स में बहुत उतार-चढ़ाव हो रहा है. वह भी लड़ रही है, मुझे उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगी. शारदा सिन्हा का हालचाल लेने वालों का तांता लगा है. इसी कड़ी में जेडीयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद संजय झा ने भी उनके बेटे से हेल्थ अपडेट लिया.

ये भी पढ़ें- शारदा सिन्हा के पैतृक गांव हुलास में सन्नाटा, लोग जल्द स्वस्थ होने की कर रहे कामना

संजय झा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा कि मैथिली और भोजपुरी की सुप्रसिद्ध लोक गायिका, हमारे मिथिला और बिहार की शान, पद्मश्री शारदा सिन्हा जी एम्स दिल्ली में भर्ती हैं. उनके पुत्र से प्राप्त जानकारी के मुताबिक उनकी हालत अत्यंत नाजुक है और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है. हम सभी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें जल्द स्वस्थ करें. वहीं अंशुमन ने सोशल मीडिया पर भ्रम और अफवाह का खंडन करते हुए कहा कि जब वह अपनी मम्मी से बात कर रहे थे तो उनकी आंखों की पुतली में बेहद हल्की सी ही सही पर हरकत दिखी. अंशुमन ने कहा कि उनकी मां को लेकर गलत खबर फैलाना सही नहीं है.

 

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news