Bihar Corona News: आज 14 अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल को भी कोविड केयर अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है जिसमें 199 बेड हैं. इस प्रकार अब 47 प्राइवेट अस्पताल में कुल 985 बेड हो जाएंगे.
Trending Photos
Patna: बिहार में कोरोना का कहर जारी रहे है. बढ़ते कोरोना का असर देखने को मिल रहा है. पटना के तमाम हॉस्पिटल के बे़ड कोरोना संक्रमित मरीजों से भर गए हैं. इसे ध्यान में रखते राज्य सरकार ने हॉस्पिटल में बेड बढ़ाने का फैसला किया है. आज 14 अन्य प्राइवेट हॉस्पिटल को भी कोविड केयर अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है जिसमें 199 बेड हैं. इस प्रकार अब 47 प्राइवेट अस्पताल में कुल 985 बेड हो जाएंगे.
वहीं, चिन्हित प्राइवेट अस्पतालों की सूची निम्नवत है-
ये भी पढ़ें-कोरोना से बढ़ी मौत तो जागा नगर निगम, 2 और घाटों पर शवदाह कराने की दी अनुमति