फेसबुक पर लाइव आकर जाति के लिए की अभद्र टिप्पणी, पंचायत मे सिर पर रखवाया जूता
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1205695

फेसबुक पर लाइव आकर जाति के लिए की अभद्र टिप्पणी, पंचायत मे सिर पर रखवाया जूता

जानकारी के मुताबिक, बिहार के सारण जिले में एक जाति को अपशब्द कहने पर पांच युवकों पर पंचायत ने कड़ा फैसला लिया. पांचों युवकों को सिर पर जूता-चप्पल रखवाया और माफी मंगवाई. युवकों को 11 माह के लिए गांव से बाहर भी किया गया है.

फेसबुक पर लाइव आकर जाति के लिए की अभद्र टिप्पणी, पंचायत मे सिर पर रखवाया जूता

सारण: बिहार के सारण जिले से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पंचायत ने पांच लड़कों को गांव से बाहर कर दिया. इसके साथ ही युवकों के सिर पर जूते भी रखवाए. पंचायत ने ऐसा फैसला युवकों के अमर्यादित फेसबुक लाइव को लेकर किया. इस लाइव में युवकों ने एक जाति के बारे में अभद्र टिप्पणी की थी. 

जाति को लेकर कहे थे अपशब्द
जानकारी के मुताबिक, बिहार के सारण जिले में एक जाति को अपशब्द कहने पर पांच युवकों पर पंचायत ने कड़ा फैसला लिया. पांचों युवकों को सिर पर जूता-चप्पल रखवाया और माफी मंगवाई. युवकों को 11 माह के लिए गांव से बाहर भी किया गया है. मामला जिला गड़खा प्रखण्ड के मिठेपुर पंचायत का है. युवकों ने फेसबुक लाइव के दौरान एक जाति को लेकर अपशब्द कहे थे. वीडियो सामने आने के बाद गांव में तनाव फैल गया. ग्रामीणों ने सोमवार की देर शाम पांचों के सिर पर जूता रखकर पूरे गांव में घुमाया. फिर सबके सामने माफी मंगवाई.

वायरल हो रहा है वीडियो
मामला बढ़ने पर गांव के सभी ग्रामीणों एवं जनप्रतिनिधियों ने उन पांचों लड़कों बुलाया. फैसला सुनाया गया कि पांचों अपने सिर पर जूता रखें. पंचायत के एक प्रतिनिधि ने सिर पर जूता रखवाकर उनसे कबूल कराया जा रहा है कि गलती हुई है. वे दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे. इस कबूलनामे के बाद पांचों युवकों को सर पर जूता रखकर पूरे गांव में घुमाया गया. इसके बाद पंचायत उन्हें 11 महीने के लिए गांव से बाहर रहने की सजा भी सुनाती है. मामले में गड़खा थानाध्यक्ष ने बताया कि उन लड़कों के घर पुलिस पदाधिकारी को भेजा गया है. उनके द्वारा कोई शिकायत की जाती है तो इस मामले में कार्रवाई जरूर की जाएगी.

यह भी पढ़िएः Fraud: इंश्योरेंस कंपनी ने की महिलाओं के साथ हजारों की ठगी, दर्ज हुआ मामला

Trending news