PM Modi Bihar Tour: आज भागलपुर आएंगे PM मोदी, चुनावी साल में किसानों को देंगे बड़ी सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658139

PM Modi Bihar Tour: आज भागलपुर आएंगे PM मोदी, चुनावी साल में किसानों को देंगे बड़ी सौगात

PM Modi News: पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. पीएम के आने से पहले बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार भी पूर्णिया पहुंच चुके हैं.

PM मोदी

PM Modi Bihar Tour: पीएम मोदी आज (सोमवार, 24 फरवरी) को बिहार के भागलपुर आने वाले हैं. पीएम मोदी यहां से किसानों को बड़ा तोहफा देने वाले हैं. पीएम मोदी एक विशेष विमान से नई दिल्ली से सीधे पूर्णिया स्थित चुनापुर हवाई अड्डा पहुंचेंगे. दोपहर 1.25 में उनका आगमन होगा. पांच मिनट बाद वह भागलपुर के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान करेंगे. 2 बजकर 10 मिनट पर पीएम भागलपुर पहुंचेंगे. शाम 4 बजकर 17 मिनट पर वह वापस पूर्णिया एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे. वे यहां किसान सम्मान कार्यक्रम में शामिल होंगे.

पीएम मोदी के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं. जिलाधिकारी कुंदन कुमार एवं एसपी कार्तिकेय के शर्मा पीएम के ट्रांजिट विजिट को लेकर लगातार मुस्तैद हैं. पीएम के आने से पहले बिहार सरकार के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा और डीजीपी विनय कुमार भी पूर्णिया पहुंच चुके हैं. पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी के अलावा पीएम के कार्यक्रम में शामिल होने वाले एनडीए नेता व कार्यकर्ता के अलावा हजारों किसानों को आवाजाही में किसी तरह की परेशानी न हो इसको लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- केला, मखाना, मगही पान... पीएम मोदी के स्वागत के लिए तैयार किए गए खास द्वार

जानकारी के मुताबिक, पीएम मोदी भागलपुर से किसान सम्मान निधि योजना के करीब 10 करोड़ लाभार्थियों को करीब 23,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर करेंगे. प्रधानमंत्री के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक दिन पहले ही बिहार पहुंचे और मखाना की खेती करने वाले किसानों से बातचीत की, ताकि हालिया बजट में घोषित बहुचर्चित ‘‘मखाना बोर्ड’’ के लिए योजना बनाई जा सके.

बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news