ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की पाकिस्तान पर शानदार जीत, चक्रधरपुर में खेल प्रेमियों ने मनाया जश्न
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2658243

ICC Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की पाकिस्तान पर शानदार जीत, चक्रधरपुर में खेल प्रेमियों ने मनाया जश्न

ICC Champions Trophy 2025: बीते दिन 23 फरवरी, 2025 को दुबई में हुए चैंपियंस ट्रॉफी की मैच में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा करोड़ों भारतियों का दिल जीत लिया. भारतीय टीम को मैच में मिली जीत के बाद झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में जश्न का माहौल है. 

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया की पाकिस्तान से शानदार जीत, चक्रधरपुर में खेल प्रेमियों ने मनाया जश्न

ICC Champions Trophy 2025: चाईबासा: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया का पाकिस्तान के साथ हुए कल के मैच में मिली जीत के बाद झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर में जश्न का माहौल है. भारत के जीतते ही खेल प्रेमी रात में ही अपने घरों से निकल गए और सड़क पर आतिशबाजी करते हुए जमकर जीत की खुशियां मनाई. तिरंगे झंडे को सीने से लगाकर इस जीत पर अपनी खुशी का इजहार किया. खेल प्रेमियों का कहना है कि टीम इंडिया ने पकिस्तान को हराकर आज करोड़ों भारतियों का दिल जीत लिया है. अब आगे इस बार चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब पर भी कब्जा जमाकर टीम इंडिया अपनी बादशाहत का डंका बजाएगा. खेल प्रेमियों का कहना है कि टीम इंडिया इस बार पूरे फॉर्म में है और चैंपियंस ट्रॉफी में सभी टीमों को हराकर इंडिया फाइनल का रास्ता पूरा करेगी और फाइनल भी जीतेगी. लोगों का कहना है कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान को हराकर ऐसी चोट दी है कि वह हमेशा याद रखेगा. 

ये भी पढ़ें: भीषण सड़क हादसा से हिला पटना, ट्रक और ऑटो की जोरदार टक्कर, 7 लोगों की दर्दनाक मौत

बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान बनी पाकिस्तान को ही भारत ने कल के मैच में हराकर चैंपियंस ट्रॉफी से लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया है. बीते दिन 23 फरवरी, 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हुआ मैच काफी दिलचस्प रहा, जिसमें भारतीय क्रिकेट टीम ने अपनी बादशाहत को कायम रखते हुए पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दिया. 

ये भी पढ़ें: महाकुंभ जाने वाले यात्रियों से रेलवे की अपील, पहले बचाएं जान, फिर करें कुंभ स्नान

कल के मैच की सबसे दिलचस्प बात विराट कोहली का शतक और फार्म रहा, जो अंत तक क्रीज पर टिके रहे. इसके साथ ही श्रेयस अय्यर ने कमाल का पारी खेला, उन्होंने अर्ध शतक पूरा करते हुए, 67 गेंदों पर 56 रन बनाएं, जिसमें 1 छक्का और 5 चौका था. वहीं, बात ओपनर और भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की करें तो, उन्होंने 15 गेंदों में 20 रन बनाएं. जिसमें 1 गगनचुंबी छक्का और 4 चौका शामिल था. भारतीय क्रिकेट टीम के प्रिस कहे जाने वाले युवा बल्लेबाज शुभमन गिल के फार्म ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया, उन्होंने 52 गेंदों में 46 रन बनाएं, जिसमें 7 छक्के शामिल थे. इसके साथ ही हार्दिक पंड्या ने 6 गेंदों पर 8 रन बनाएं, जिसमें 1 चौका शामिल था और अक्षर पटेल ने 4 गेंदों पर 3 रन बनाएं. 

इनपुट - आनंद प्रियदर्शी के साथ 

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news