Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2637204
photoDetails0hindi

Bokaro Accident: बोकारो में ट्रेलर की टक्कर से चूर हो गई कार, तस्वीरें देखकर ही कांप उठे लोग

Bokaro Road Accident: इस हादसे में बोलेरो कार पूरी तरह से पिच्ची हो गई. हादसे में बोलेरो चालक की मौके पर ही मौत हो गई. चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रो स्टील रोड के बाधाडीह के पास की है.

1/5

बोकारो के चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के इलेक्ट्रो स्टील रोड के बाधाडीह के पास एक ट्रेलर और एक बोलेरो कार के बीच भीषण भिड़ंत हुई. टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो कार पूरी तरह से पिच्ची हो गई. इसमें कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई.

2/5

हादसे में मरने वाले चालक का नाम विवेक हाजरा बताया जा रहा है, जोकि अलकुशा पंचायत के लाडीटोला का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि विवेक हाजरा इलेक्ट्रो स्टील के अधिकारी का चालक था, जिन्हे बोलेरो से अधिकारी को छोड़कर वापस कंपनी लौट रहा था.

3/5

रात तकरीबन 11 बजे विवेक अपने अधिकारी को छोड़कर कंपनी वापस लौट रहा था. वहीं ट्रेलर वेदांता इलेक्ट्रो स्टील के तरफ से बोकारो लौट रहा था, जबकि बोलेरो कार बोकारो से इलेक्ट्रो स्टील के तरफ जा रही थी. इसी दौरान दोनों की भिड़ंत हो गई.

4/5

हादसा बोकारो में तेलगड़िया मोड़ से आगे बाधाडीह गांव के समीप एक ट्रेलर ने विपरीत दिशा से आ रही एक बोलेरो मे सीधी टक्कर मार दी. इस टक्कर में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में बोलेरो चालक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. कटर के जरिए गाड़ी को काटकर शव को बाहर निकाला गया.

5/5

मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से मृतक को गाड़ी से बाहर निकाला गया और शव को पुलिस ने अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया था. हालांकि, पुलिस ने यातायात बहाल कराया.