Advertisement
trendingPhotos/india/bihar-jharkhand/bihar2636974
photoDetails0hindi

Latehar News: नशे के सौदागरों पर पुलिस की बड़ी कार्रवई, 18 एकड़ में लहलहाती अफीम की फसल को किया नष्ट

Latehar News: झारखंड के लातेहार जिले के पुलिस को अफीम के विरुद्ध बड़ी कामयाबी मिली है. लातेहार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पंचायत बालुभांग अंतर्गत ग्राम, बालुभांग, इंदुआ, डकादिरी के वन भूमि में अलग-अलग प्लॉट में लगे अवैध पोस्ता की खेती की जा रही है. सूचना मिलते ही बारियातू थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर 18 एकड़ में लगी लहलहाती अफीम की फसल को नष्ट किया गया है.

 

अफीम तस्करों पर कार्रवाई

1/6
अफीम तस्करों पर कार्रवाई

लातेहार पुलिस ने कई एकड़ जमीन पर लगी अफीम की फसलों को नष्ट करने के साथ अफीम की खेती करने वाले तस्करों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई की है.

 

गुप्त सूचना

2/6
गुप्त सूचना

वहीं, थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने बताया कि लातेहार पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को गुप्त सूचना मिली थी कि बालूभांग क्षेत्र में अवैध पोस्ता की खेती की गई है.

 

विशेष छापेमारी दल

3/6
विशेष छापेमारी दल

पुलिस अधीक्षक लातेहार को मिली सूचना के आधार पर बालुमाथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिनोद रवानी के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया.

 

अवैध पोस्ता की खेती

4/6
अवैध पोस्ता की खेती

गठित छापामारी दल द्वारा उक्त अवैध पोस्ता की खेती को ट्रैक्टर से रौंदकर और लाठी-डंडों से पीटकर पूरी तरह नष्ट कर दिया गया है.

 

अवैध अफीम की फसल

5/6
अवैध अफीम की फसल

उन्होने आगे कहा कि अभी अवैध अफीम की फसल को नष्ट करने का अभियान ऐसे ही जारी है. वहीं, लातेहार एसपी कुमार गौरव ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि वृहद पैमाने पर अफीम की खेती की जा रही है. 

 

अफीम की खेती

6/6
अफीम की खेती

गुप्त सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम गठित की गई और 18 एकड़ जमीन पर लगी अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. पुलिस की करवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी. (इनपुट-संजीव गिरी)