बिहार के भागलपुर जिले में बारिश से पहले बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है! आप सोच रहे होंगे कि नदी-नाले और नहर सूखने के कगार पर हैं, तो बाढ़ का खतरा कैसे आ गया? दरअसल, भागलपुर में कोसी नदी किनारे भीषण कटाव हो गया है. 200 फीट में कटाव अचानक तेज होने से ग्रामीण दहशत में हैं.
नवगछिया के रंगरा प्रखंड अंतर्गत जहांगीरपुर बैसी गांव में कोसी नदी का एक बार फिर कहर टूट पड़ा है. तीन करोड़ 40 लाख की लागत से कराए गए कटावरोधी कार्य का हिस्सा कोसी में विलीन होता जा रहा है.
कटावरोधी कार्य के 200 फिट के हिस्सा में कटाव हुआ है पछुवा हवा बहने के बाद कोसी की धारा और तेज होती जा रही है, जिससे कटावरोधी क्षेत्र में जमीन धंसता जा रहा है. बालू भरी बोरियां पानी में समाए जा रही हैं.
वहीं, एक बार फिर कटाव बढ़ता देख ग्रामीणों में भय है. क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराता देख सांसद और विधायक के प्रति लोगों में आक्रोश भी है. लोगों का कहना है कि सांसद ने कभी गांव की सुध नहीं ली.
हालांकि, जल संसाधन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. अभी दर्जनों घर कोसी नदी के किनारे है. जल्द अगर यहां कटावरोधी कार्य नहीं हुआ तो स्थिति और बदतर होगी. वहीं, जिलाधिकारी ने मामले का संज्ञान लिया है.
रिपोर्ट: अश्वनी कुमार
ट्रेन्डिंग फोटोज़