झारखंड सरकार ने अफीम की खेती करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अफीम की फसलों को विशेष अभियान चलाकर नष्ट करने का काम शुरू कर दिया है. इसी अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश झा को खूंटी पहुंचना पड़ा. वह अफीम विनष्टीकरण करने के लिए अफीम के खेत में पहुंचे. एसपी समेत सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं, खूंटी जिले को विभिन्न जिलों से पुलिस पदाधिकारी और एक हजार पुलिस बल भेजे गये हैं. जो प्रतिदिन अफीम फसल को विनष्ट करेंगे.
झारखंड सरकार ने अफीम की खेती करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. अफीम की फसलों को विशेष अभियान चलाकर नष्ट करने का काम शुरू कर दिया है. इसी अभियान के तहत पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश झा को खूंटी पहुंचना पड़ा. वह अफीम विनष्टीकरण करने के लिए अफीम के खेत में पहुंचे.
एसपी समेत सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया. वहीं, खूंटी जिले को विभिन्न जिलों से पुलिस पदाधिकारी और एक हजार पुलिस बल भेजे गये हैं. जो प्रतिदिन अफीम फसल को विनष्ट करेंगे.
पुलिस महानिरीक्षक अखिलेश झा ने भी माना कि खूंटी में बड़े पैमाने पर अफीम फसल उगाए गए है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के दिशा-निर्देश पर अफीम फसल विनष्ट करना है. जिसके लिए एक हजार बल और पुलिस पदाधिकारी खूटी जिले में भेजा गया है.
पुलिस महानिरीक्षक ने यह भी कड़े शब्दों में कहा कि अफीम खेती करने वाले सुधर जाएं और अपने से फसलों को विनष्ट कर दें, नहीं तो अगर पुलिस विनष्ट करती है तो उसका हर्जाना अफीम खेती करने वालों को ही देना होगा.
बता दें कि अफीम की खेती खूंटी से विभिन्न राज्यों के लोगों से तार जुड़ा हुआ है. जहां पहले से ही अफीम तस्करों का निगाह बना हुआ रहता है. माना जाता है कि यहां से देश के कई हिस्सों में अफीम की सप्लाई अवैध तरीके से की जाती है.
रिपोर्ट: ब्रजेश कुमार
ट्रेन्डिंग फोटोज़