भोजपुरी अभिनेत्रियां अपने बेहतरीन गानों और सोशल मीडिया पर मौजूदगी के लिए हर दिन सुर्खियां बटोरती हैं. वहीं, पिछले कुछ सालों में भोजपुरी सिनेमा ने मनोरंजन जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. खासकर भोजपुरी की अभिनेत्रियों ने जैसे अक्षरा सिंह, आम्रपाली दुबे, मोनालिसा, रानी चटर्जी और अंजना सिंह का नाम प्रमुख तौर लिया जाता है. इन भोजपुरी अभिनेत्रियों को लाखों चाहने वाले हैं. आइए जानते हैं कि इनके पास कितनी संपत्ति है.
आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. एक रिपोर्ट के अनुसार, आम्रपाली दुबे की अनुमानित कुल संपत्ति 14-30 करोड़ रुपए है. एक्ट्रेस को प्रति फिल्म उन्हें 10-15 लाख रुपए मिलते हैं. इनकी हर अदा पर फैन्स क्रेजी हो जाते हैं.
भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह एक बेहतरीन अदाकरा हैं. उनके देसी लुक और बेहतरीन स्क्रीन प्रेजेंस के लिए पसंद किया जाता है. अंजना सिंह की करीब 21 करोड़ रुपए की कुल संपत्ति है. वह प्रति फिल्म 3 से 4 लाख रुपए चार्ज करती हैं.
एक्ट्रेस मोनालिसा की कुल संपत्ति 35-40 करोड़ रुपये है. जानकारी के अनुसार, उनकी सालाना आय 8-10 करोड़ रुपए है. मोनालिसा ने कई सुपरहिट भोजपुरी फिल्में दी हैं.
भोजपुरी सिनेमा इंडस्ट्री में ‘एक्शन वुमन’ के नाम से मशहूर रानी चटर्जी अपने इंस्टाग्राम फैन फॉलोइंग के लिए भी काफी मशहूर हैं, जिसके 2.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सदाबहार अभिनेत्री रानी चटर्जी की कुल संपत्ति करीब 43 करोड़ रुपए है. वह प्रति फिल्म 8-10 लाख रुपये चार्ज करती हैं.
अक्षरा सिंह भोजपुरी की सबसे अमीर अभिनेत्री हैं. वह अपने शानदार डांस मूव्स और अपने शानदार फैशन के लिए सुर्खियां बटोर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने भोजपुरी में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में दी हैं. ट्रिंग वेबसाइट के अनुसार, अक्षरा सिंह की कुल संपत्ति लगभग 50-60 करोड़ रुपए है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़