Bhagalpur Bomb Blast: भागलपुर में बम ब्लास्ट, मैदान में खेल रहे 7 बच्चे घायल, 1 KM दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2454849

Bhagalpur Bomb Blast: भागलपुर में बम ब्लास्ट, मैदान में खेल रहे 7 बच्चे घायल, 1 KM दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर में खेल के दौरान हुए विस्फोट में 7 बच्चे घायल हो गए हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.  

 

Bhagalpur Bomb Blast: भागलपुर में बम ब्लास्ट, मैदान में खेल रहे 7 बच्चे घायल, 1 KM दूर तक सुनाई दी धमाके की आवाज

भागलपुरः Bhagalpur Bomb Blast: बिहार के भागलपुर जिले में मंगलवार (1 अक्टूबर) को कूड़े के ढेर के पास हुए एक विस्फोट में सात बच्चे घायल हो गए. यह जानकारी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने दी. भागलपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि यह विस्फोट शहर के हबीबपुर पुलिस थानाक्षेत्र अंतर्गत खिलाफत नगर इलाके में हुआ और ऐसा प्रतीत होता है कि बच्चों ने अनजाने में विस्फोटक पदार्थ छू लिया.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) आनंद कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि ‘घटना में सात बच्चे घायल हो गए, जिनमें से तीन गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.’ एसएसपी आनंद कुमार ने आगे कहा कि ‘घटना दोपहर के आसपास हुई और फोरेंसिक विशेषज्ञों के साथ-साथ श्वान दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है, ताकि यदि कचरे के ढेर में कोई विस्फोटक है तो उसे निष्क्रिय किया जा सके. इसके साथ ही विस्फोट की प्रकृति का भी पता लगाया जा सके.’ 

यह भी पढ़ें- Crorepati Tips: करोड़पति लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर टांगते है ये एक यंत्र, हमेशा दौड़ा चला आता है पैसा!

एसएसपी आनंद कुमार ने आगे कहा कि मामले की आगे की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन भी किया गया है. इस धमाके के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद एफएसएल की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर विस्फोट के अवशेष जुटाए. आखिरकार ये देसी बम कहां से आया और किस तरह फटा इसकी जांच की जा रही है. ये कितना मजबूत विस्फोटक था इसकी जांच की जा रही है. पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम गठित की गई है. 

एसएसपी के अनुसार, जिस तरह से घटना हुई है, यह कोई बड़े घटना की ओर इशारा कर रहा है. हांलांकि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. भागलपुर में कई दफे बम विस्फोट की घटना हुई है. साल 2022 में 3 मार्च को कजवलीचक में ब्लास्ट में 15 लोगों की मौत हुई थी. वहीं नाथनगर नाथनगर थाना क्षेत्र में विस्फोट में दो बच्चों की मौत हुई थी. कई बार इस तरह की घटना हुई है. लेकिन कुछ ही मामलों में खुलासा हो सका है और गिरफ्तारी हो सकी है.

इनपुट- अश्वनी कुमार/भाषा के साथ 

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news