Bihar Politics: तेजस्वी यादव का हाथ अरविंद केजरीवाल के साथ, ऐसे समय में पटना जा रहे राहुल गांधी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2603821

Bihar Politics: तेजस्वी यादव का हाथ अरविंद केजरीवाल के साथ, ऐसे समय में पटना जा रहे राहुल गांधी

Bihar Politics: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जिस तरह से चुनाव में सभी क्षेत्रीय दलों का साथ मिल रहा है, उसके बाद से कांग्रेस अलग-थलग पड़ गई है. भाजपा से मुकाबले के लिए कांग्रेस को इन क्षेत्रीय दलों को मिलाकर रखना बड़ी चुनौती साबित होती जा रही है.

तेजस्वी यादव का हाथ अरविंद केजरीवाल के साथ, ऐसे समय में पटना जा रहे राहुल गांधी

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सभी दल अपनी तैयारियों को मुकाम तक पहुंचाने में जुटे हैं. वहीं, राजद नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से बढ़ती नजदीकियों ने कांग्रेस को परेशानी में डाल दिया है. हालांकि, बिहार में कांग्रेस और राजद के बीच गठबंधन वर्षों पुराना है, लेकिन दिल्ली चुनाव को लेकर जिस तरह से राजद ने कांग्रेस को ठेस पहुंचाई है, उससे कांग्रेसी जरूर आहत होंगे. इस बीच, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) 18 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. इसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तैयारी शुरू कर दी है.

READ ALSO: बेतिया पुलिस के लिए पीनू डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है!

तेजस्वी यादव ने हाल ही में इंडिया ब्लॉक को लेकर कहा था कि यह गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए बना था. हालांकि तेजस्वी यादव ने यह भी कहा था कि बिहार में राजद और कांग्रेस का गठबंधन पुराना है और ये दोनों दल साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं. तेजस्वी यादव से पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने इंडिया ब्लॉक की लीडरशिप ममता बनर्जी को देने की हिमायत की थी. राजद के इन दोनों सुप्रीम नेताओं के बयान से पहले बिहार कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव में 70 सीटों पर दावेदारी पेश कर दी थी.

लालू यादव की ओर से इंडिया ब्लॉक का नेतृत्व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को देने की वकालत के बाद भी राजद और कांग्रेस में तनातनी देखने को मिली थी. इधर, केजरीवाल के पूर्वांचल से जुड़े बयान को लेकर जब भाजपा ने घेरा तब तेजस्वी यादव ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल का साथ दिया था. 

READ ALSO: Exclusive: मोतिहारी में 22 हजार FIR फाइल हो गई पॉकेट डिस्पोजल, फिर कैसे मिले न्याय?

कांग्रेस और राजद के रिश्तों में इस आंखमिचौली के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना आ रहे हैं. राहुल गांधी के इस दौरे को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. राहुल गांधी 18 जनवरी को पटना के बापू सभागार में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में भाग लेंगे. राहुल गांधी की पटना यात्रा का असर कांग्रेसियों पर साफ देखा जा रहा है. पटना की सड़कों पर उनके आगमन को लेकर पोस्टर लगाए जा रहे हैं.

बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने बताया कि राहुल गांधी प्रदेश कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इस दौरान वे प्रदेश कांग्रेस के मुख्य सभागार के नवीनीकरण और उसका नामकरण 'राजीव सभागार' और कांग्रेस कार्यालय के कर्मचारियों के लिए बने नवनिर्मित भवन, जिसका नाम 'इंदिरा भवन' रखा गया है, का उद्घाटन भी करेंगे.

READ ALSO: अब क्लियर हो गया वर्दी में नहीं दिखेगा ये IPS, शिवदीप लांडे का इस्तीफा मंजूर

राहुल भले ही अपने पटना दौरे के क्रम में अन्य कार्यक्रमों में भाग लेंगे, लेकिन राजद और कांग्रेस के रिश्ते के लिए यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

-आईएएनएस

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news