'मैं देश की रक्षा कर रहा हूं लेकिन मेरे परिवार को...', बॉर्डर पर तैनात BSF जवान की CM नीतीश से फरियाद
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1707776

'मैं देश की रक्षा कर रहा हूं लेकिन मेरे परिवार को...', बॉर्डर पर तैनात BSF जवान की CM नीतीश से फरियाद

नवादा के नरहट थाना क्षेत्र में स्थित ओलीपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार बीएसएफ में सेवारत हैं और इस वक्त पाकिस्तान बॉर्डर पर अपनी सेवा दे रहे हैं. उधर गांव में उनका परिवार भूमाफियाओं से परेशान है. 

बीएसएफ जवान विकास कुमार

Bihar Crime News: हम अपने घरों में परिवार के साथ सुकून से इसलिए सोते हैं क्योंकि सीमा पर खड़े जवान पूरी इमानदारी के साथ अपनी ड्यूटी निभाते हैं. देश की रक्षा के लिए वे अपना सर्वस्व लुटा देते हैं. इसके बाद भी यदि उनके परिवार को परेशान किया जाए तो बड़ी शर्म वाली बात है. ऐसा ही एक मामला बिहार के नवादा जिले से सामने आया है. 

नवादा के नरहट थाना क्षेत्र में स्थित ओलीपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार बीएसएफ में सेवारत हैं और इस वक्त पाकिस्तान बॉर्डर पर अपनी सेवा दे रहे हैं. उधर गांव में उनका परिवार भूमाफियाओं से परेशान है. कुछ दबंग उनके परिवार की जमीन को हड़पने की कोशिश कर रहे हैं. उनके परिवार को मारने तक की धमकी दी जा रही है. वो प्रशासन तक से शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.

अब बीएसएफ जवान विकास कुमार ने एक वीडियो के जरिए सीएम नीतीश कुमार से अपने परिवार की रक्षा करने की गुहार लगाई है. वीडियो में विकास ने अपना परिचय देते हुए कहा कि मैं हिंदुस्तान पाकिस्तान के बॉर्डर पर तैनात हूं और मैं एक बीएसएफ का जवान हूं. मेरे परिवार के लोगों को दबंग लोगों के द्वारा परेशान किया जा रहा है. परिवार को मारने तक की धमकी दी जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Bihar: 'गोलटोपी-इफ्तार' सब दिखावा, मुसलमानों को लेकर संजीदा नहीं है नीतीश सरकार! CAG रिपोर्ट से खुलासा

जवान ने आगे कहा कि दबंगों ने उनके परिवार के ऊपर अतिक्रमण का मामला दर्ज कराया गया है, जिससे बचने के लिए इनका परिवार कोर्ट में याचिका भी दायर किया है. उसने कहा कि नवादा के अधिकारियों के द्वारा 24 मई को उसके घर को तोड़ने का आदेश जारी कर दिया गया है. जबकि सरकार के द्वारा ही हमें घर में रहने के लिए पर्चा दिया गया था. उसने कहा कि जिले का कोई भी अधिकारी उसकी बात नहीं सुन रहे हैं. उसने मुख्यमंत्री से मदद करने की अपील की है.  

बीएसएफ जवान विकास कुमार का यह वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर कमेंट करते हुए लोग कह रहे हैं कि हमारी सुरक्षा के एक जवान अपना घर-द्वार, अपने सारे रिश्तों को पीछे छोड़कर आते हैं. ऐसे में उनके परिवार का ख्याल रखना हमारी जिम्मेदारी बनती है लेकिन दुर्भाग्य से हम लोग ऐसा नहीं करते हैं. यदि हम किसी जवान के परिवार का ख्याल तो नहीं रख सकते तो उसे परेशान बिल्कुल नहीं करना चाहिए. 

Trending news