Mamta Kulkarni News: ममता कुलकर्णी ने बताया कि हम 10 लोगों की टीम फ्लाइट से बिहार पहुंचे. मुझे बिहार का कुछ पता नहीं था. उन्होंने कहा कि उस वक्त मुझे नहीं पता था कि लालू यादव कौन हैं.
Trending Photos
Mamta Kulkarni On Lalu Yadav: बॉलीवुड अभिनेत्री से साध्वी बनी ममता कुलकर्णी इन दिनों सुर्खियों में हैं. तमाम न्यूज़ चैनल उनका इंटरव्यू ले रहे हैं. इसी कड़ी एक न्यूज़ चैनल में ममता कुलकर्णी ने बिहार और लालू यादव को लेकर जो कहा, उसने प्रदेश का सियासी पारा बढ़ा दिया है. दरअसल, न्यूज़ शो में जब ममता बनर्जी से सवाल किए गए कि उन्हें लालू यादव ने बिहार आने का आमंत्रण दिया था, तो इसका जवाब देते हुए उन्होंने कई राज खोले. ममता कुलकर्णी ने कहा कि उनका बिहार का अनुभव अच्छा नहीं था. वे किसी तरह जान बचाकर बिहार से वापस मुंबई पहुंची थी.
एक्ट्रेस ने कहा कि उस वक्त मुझे मालूम ही नहीं था कि लालू कौन है. उन्होंने कहा कि मैं गोवा में एक कार्यक्रम में गई थी. मेरे सेक्रेट्री ने फोन पर बताया कि गोवा से सीधे बिहार जाना है, वहां एक कार्यक्रम है. एक्ट्रेस ने बताया कि हम 10 लोगों की टीम फ्लाइट से बिहार पहुंचे. मुझे बिहार का कुछ पता नहीं था. मेरी हेयर ड्रेसर को कुछ सामान लेना था. जब मैंने कार वाले को रोकने को कहा तो उसने कहा- ‘मैडम इधर नहीं रूक सकते, ये नक्सली एरिया है. जब उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि ये नक्सली एरिया क्या होता है तो जवाब सुनकर डर गई थी.
ये भी पढ़ें- बिहार को ब्रिटेन बना देंगे CM नीतीश! इस साल 25,000 KM सड़कें बनेंगी, रूपरेखा तैयार
ममता कुलकर्णी ने कहा कि हमलोग होटल गए तो अधिकारियों की लाइन लगी थी. AK-47 लेकर 100 पुलिसवाले खड़े थे जैसे युद्ध पर जाना हो. रूम के अंदर भी लोग भरे हुए थे. मानो 5000 लोग अंदर बैठे हों. अंदर जगह ही नहीं थी. एक घंटे के बाद शो के लिए पहुंचे तो ड्रेसिंग रूम भी खचाखच भरा हुआ था. मैंने सेक्रेट्री को फोन करके पूछा कि बिहार में शो करने का तुम्हें किसने कहा. मैंने उसे फटकारा. किसी तरह हम एयरपोर्ट गए. मै केवल महामृत्युंजय मंत्र जप रही थी. सोच रही थी कि कब फ्लाइट आए और हम जाएं.
ये भी पढ़ें- 5 फरवरी को फिर से बिहार आ रहे हैं राहुल गांधी, जानिए क्या है इस दौरे की वजह?
लालू यादव पर बड़ा खुलासा करते हुए ममता कुलकर्णी ने कहा कि उस वक्त मुझे नहीं पता था कि लालू यादव कौन हैं. मुझे बताया गया कि वो बिहार के मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने राज्यसभा सीट देने का ऑफर किया, लेकिन मैंने साफ कहा कि मुझे राजनीति में नहीं जाना है. एक्ट्रेस ने आगे कहा कि वो आगे भी राजनीति में नहीं जाएंगी, अभी यही सोच है. बता दें कि ममता कुलकर्णी ने हाल ही में साध्वी जीवन चुना है. प्रयागराज महाकुंभ में उन्हें किन्नर अखाड़ा की महामंडलेश्वर बना दिया गया था, लेकिन उसके बाद विवाद छिड़ने पर उन्हें पद से हटा दिया गया.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!