Rahul Gandhi News: राहुल गांधी 18 जनवरी को बिहार आए थे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. अब ठीक 18वें दिन फिर से कांग्रेस नेता का बिहार दौरा होने वाला है. इससे सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है.
Trending Photos
Rahul Gandhi Bihar Tour: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से बिहार के दौरे पर आने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी आगामी 5 फरवरी को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने इसकी जानकारी दी है. बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 के बाद यह उनका बिहार का दूसरा दौरा होगा. कांग्रेस खेमे में राहुल गांधी के आगमन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पटना की सड़कों को राहुल गांधी, सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के पोस्टर से भरने की तैयारी कर रखी है.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के अनुसार, बिहार कांग्रेस इकाई आगामी 5 फरवरी को पटना के बापू सभागार में जगलाल चौधरी की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन करने वाली है. इसी समारोह में शामिल होने के लिए कांग्रेस सांसद फिर से पटना आ रहे हैं. राहुल गांधी इस दौरान कांग्रेस नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं और विधानसभा चुनाव पर बैठक भी कर सकते हैं. इस दौरान वे राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादल से भी मुलाकात कर सकते हैं और आगामी विधानसभा चुनाव की रूपरेखा तय कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें- बिहार को ब्रिटेन बना देंगे CM नीतीश! इस साल 25,000 KM सड़कें बनेंगी, रूपरेखा तैयार
बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले 18 जनवरी को बिहार आए थे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने बिहार में हुई जातीय जनगणना को फेक बता दिया था. उनके इस बयान से राजद असहज हो गई थी. जिसके बाद कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को सामने आकर सफाई देना पड़ा था. राहुल गांधी को डिफेंड करते हुए अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा था कि राहुल गांधी ने जाति आधारित गणना की रिपोर्ट पर सवाल नहीं उठाए हैं, बल्कि नीतीश सरकार जातीय गणना की रिपोर्ट पर अमल नहीं कर रही है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!