Patna News: बेऊर जेल में रविवार (02 फरवरी) की रात को पुलिस का छापा पड़ा. इसी जेल में पूर्व विधायक अनंत सिंह भी बंद हैं. पुलिस अधिकारियों की टीम की ओर से पूर्व विधायक अनंत सिंह के वार्ड की भी सघन तलाशी ली गई.
Trending Photos
Raid In Beur Jail: बिहार के राजधानी पटना में स्थित बेऊर जेल में रविवार (02 फरवरी) की रात को पुलिस का छापा पड़ा. छापेमारी में दानापुर के एएसपी और कई थाना प्रभारी शामिल थे. इस छापेमारी से जेल प्रशासन और कैदियों में हड़कंप मच गया. बता दें कि इसी जेल में मोकामा के पूर्व विधायक अनंत सिंह भी बंद हैं. जानकारी के मुताबिक, छापेमारी के लिए दानापुर के एएसपी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में पुलिस टीम बेऊर जेल पहुंची थी. पटना पुलिस ने विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ये रेड की है.
इस दौरान पुलिस अधिकारियों की टीम की ओर से पूर्व विधायक अनंत सिंह के वार्ड की भी सघन तलाशी ली गई. बता दें कि बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के 14 दिनों की हिरासत में बेउर जेल पहुचने के बाद हुई यह पहली छापेमारी है. निरीक्षण के बाद मीडिया से अनौपचारिक बात करते हुए पुलिस दस्ते ने बताया की एक सामान्य प्रक्रिया के तहत यह कार्रवाई लॉ एंड ऑर्डर मेंटन करने के लिए जांच की गई है. सभी चीजों को देखा गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस छापेमारी में कोई आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.
ये भी पढ़ें- कीचड़ से सुराग निकाला और अपराधी को धर दबोचा... बेतिया के SDPO ही असली 'सिंघम' हैं
बता दें कि 21 जनवरी को अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसके बाद अनंत सिंह को बेऊर जेल और सोनू को फुलवारी जेल भेज दिया गया था. हालांकि, रेड के दौरान कोई भी आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ है. इससे पहले 5 जनवरी को आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की टीम ने बेऊर जेल अधीक्षक के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए थे.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!