कुत्ते काटेंगे तो अब कैसे होगा इलाज? CCTV ने पकड़ा 52 लाख के इंजेक्शनों की हेराफेरी
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2628775

कुत्ते काटेंगे तो अब कैसे होगा इलाज? CCTV ने पकड़ा 52 लाख के इंजेक्शनों की हेराफेरी

मनिहारी अनुमंडल अस्पताल से 2880 वाइल एंटी रेबीज वैक्सीन्स (ARV) चोरी हो गई हैं, जिसके लिए चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी धीरेन्द्र कुमार को आरोपी बनाया गया है. जब दवाओं की गिनती की गई तो स्टॉक में कमी पाई गई और सीसीटीवी फुटेज से आरोपी की पहचान हुई. पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

anti rabies vaccines worth 52 lakh stolen from Manihari subdivision hospital employee accused

मनिहारी अनुमंडल अस्पताल से 2880 वाइल एंटी रेबीज वैक्सीन्स (ARV) चोरी होने का मामला सामने आया है. यह घटना अस्पताल के स्टोर से संबंधित है, जहां चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी धीरेन्द्र कुमार पर चोरी का आरोप लगाया गया है. अस्पताल के स्टोर इंचार्ज, मनोज कुमार ने इस चोरी की घटना की शिकायत मनिहारी थाना में दर्ज कराई है.

अस्पताल प्रशासन के मुताबिक, जब दवाओं की गिनती की गई तो स्टॉक में कमी पाई गई. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिसमें आरोपी धीरेन्द्र कुमार को चोरी कर वैक्सीन किसी अन्य व्यक्ति को देते हुए देखा गया. इसके बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है.

आरोपी धीरेन्द्र कुमार की पत्नी, सपना कुमारी ने इस मामले को साजिश करार दिया है. उनका कहना है कि उनके पति को झूठे आरोपों में फंसाया जा रहा है और स्टोर इंचार्ज ने ही उन्हें वैक्सीन लेकर जाने का निर्देश दिया था.

इस मामले में कुछ महत्वपूर्ण सवाल खड़े हुए हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि एक चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी को स्टोर का एक्सेस कैसे मिला? क्या इतनी बड़ी चोरी सिर्फ एक व्यक्ति द्वारा संभव है? और आखिरकार चोरी की गई वैक्सीन्स कहां बेची जाती हैं?

मनिहारी थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज की विस्तृत जांच कर रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि इस चोरी में कोई और कर्मचारी या बाहरी व्यक्ति शामिल है या नहीं. 

यह मामला अस्पताल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था की खामियों को उजागर करता है. यदि सरकारी दवाएं ही सुरक्षित नहीं हैं, तो स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल उठना स्वाभाविक है. प्रशासन को जल्द से जल्द दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई करनी होगी, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों.  

ये भी पढें- Valmiki Tiger Reserve Fire: बिहार के वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में भीषण आग, धू-धू कर जल रहा जंगल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news