Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में आरपीएफ ने नाबालिग का अपहरण करके भाग रहे एक युवक को पकड़ा है. जिसके बाद दोनों को आरपीएफ ने संबंधित थाने को सौंप दिया.
Trending Photos
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल अहियापुर थाना क्षेत्र से जुड़ी नाबालिग किशोरी के अपहरण की सूचना जैसे ही मुजफ्फरपुर के आरपीएफ पुलिस को मिली तो वह एक्शन में आई और आरपीएफ टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मुजफ्फरपुर जंक्शन से नाबालिग किशोरी और उसे भगा कर ले जा रहे युवक को पकड़ लिया. जिसके बाद कागजी कार्रवाई खत्म करने के बाद दोनों को अहियापुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया है.
दरअसल मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना की पुलिस ने आरपीएफ इंस्पेक्टर मनीष कुमार को सूचना दिया कि अहियापुर थाना क्षेत्र के रहने वाली एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे स्टेशन की तरफ ले जाया जा रहा था और अपहृत किशोरी का फोटो भी आरपीएफ इंस्पेक्टर को उपलब्ध कराई गई. जिसके बाद तत्काल एक्शन में आई मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम ने स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगे सीसीटीवी फुटेज से निगरानी शुरू की और जैसे ही अपहृत किशोरी सीसीटीवी फुटेज में दिखी वैसे ही आरपीएफ की टीम कार्रवाई करते हुए प्लेटफार्म संख्या चार और पांच से अपहरण किए गए नाबालिग किशोरी को बरामद करते हैं एक युवक को भी गिरफ्तार कर लिया.
वहीं प्लेटफॉर्म से बरामद करने के बाद नाबालिग किशोरी और युवक को आरपीएफ पोस्ट पर लाने के बाद कागजी प्रक्रिया पूरी करते हुए अहियापुर थाना पुलिस को सौंप दिया गया. जिसके बाद दोनों को अहियापुर से पुलिस अपने साथ ले गई. बरामद किशोरी अहियापुर थाना क्षेत्र के शेखपुर ढाब की रहने वाली है. जबकि आरोपी युवक शिवहर जिला के हिरोंदा थाना क्षेत्र के माधवपुर वार्ड संख्या 12 के रहने वाले सौरभ कुमार के रूप में हुई है.
इनपुट - मणितोष कुमार
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!