बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने केंद्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए विपक्षी नेताओं, खासकर तेजस्वी यादव, पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता सिर्फ अपने समर्थकों को खुश करने के लिए गलत बयान दे रहे हैं, जबकि अंदर से वे इस बजट से खुश होंगे.
Trending Photos
बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन ने केंद्रीय बजट को लेकर एक बयान में कहा कि यह बजट ऐतिहासिक है और इसमें आम जनता को कई राहतें मिली हैं. उन्होंने कहा कि टेक स्लैब में बदलाव से बड़ी संख्या में लोगों को राहत मिली है, जिससे यह बजट सभी वर्गों के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है. मंत्री संतोष सुमन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पेश किए गए इस बजट को देश और बिहार के लिए एक मिसाल करार दिया. संतोष सुमन ने आरोप लगाया कि विपक्ष, खासकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, इस बजट के बारे में गलत बयान देकर सिर्फ अपने समर्थकों को खुश करने की कोशिश कर रहे हैं.
संतोष सुमन ने विपक्ष के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह स्पष्ट है कि इंडी गठबंधन में भारी द्वंद्व है. उनका कहना था कि तेजस्वी यादव अपने समर्थकों को खुश करने के लिए इस तरह के बेतुके बयान दे रहे हैं, जबकि अंदर से वे इस बजट से खुश होंगे. उन्होंने यह भी कहा कि विपक्ष को एयरपोर्ट का विस्तार, आईआईटी का विस्तार, कोसी परियोजना और मखाना बोर्ड जैसे विकास कार्यों से परेशानी हो रही है, जो कि बिहार और देश के लिए ऐतिहासिक योजनाएं हैं.
मंत्री संतोष सुमन ने केंद्रीय करों में बिहार की हिस्सेदारी में 10 प्रतिशत वृद्धि का जिक्र करते हुए कहा कि यह अतिरिक्त पैसा बिहार में ही खर्च होगा. उन्होंने कहा कि यह वृद्धि बिहार के विकास के लिए महत्वपूर्ण साबित होगी और जनता इसे सकारात्मक रूप में देख रही है. संतोष सुमन ने विश्वास जताया कि आने वाले चुनावों में जनता एनडीए को प्रचंड बहुमत से जिताएगी, क्योंकि जनता का विश्वास नीतीश कुमार और एनडीए सरकार पर कायम है.
संतोष सुमन ने कहा कि विपक्ष का मुख्य काम हमेशा विरोध करना रहता है, और वह यही कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जैसे नेता मोदी सरकार के अच्छे कार्यों को नकारने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि जनता इन विकास कार्यों को देख रही है. उनका कहना था कि बिहार में विकास की गति तेज हो रही है और आने वाले चुनावों में जनता इसका हिसाब सिखाएगी.
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!