Mokama Firing Case: गोलीबारी की घटना के बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह को कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा. तो वहीं सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद अब फरार मोनू सिंह पर भी कानून का शिकंजा कस गया है.
Trending Photos
Mokama Firing Case: नए साल के जश्न के महज 21 दिन बाद 22 जनवरी 2025 को बिहार का मोकामा गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल गया. उस दिन फायरिंग की गूंज के बाद पूरा इलाका सन्न हो गया था. एक पल को तो मानों ऐसा लगा, जैसे किसी ने नीतीश सरकार के सुशासन वाले तमगे को तहस-नहस कर दिया हो. गोलियां ऐसे चल रही थीं, जैसे कोई दिवाली में पटाखे फोड़ रहा हो और इन सबके केंद्र में थे छोटे सरकार के नाम से मशहूर मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह. जिन से टक्कर ले रहा था सोनू-मोनू गैंग. हालांकि गोलीबारी की घटना के बाद पूर्व विधायक अनंत सिंह को कोर्ट में सरेंडर करना पड़ा. तो वहीं सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद अब फरार मोनू सिंह पर भी कानून का शिकंजा कस गया है.
यह भी पढ़ें: 12 साल से बेटी से साथ अकेले रहता था पिता, घर में सोते समय हुई हत्या, पत्नी पर शक
मोनी के घर होगी कुर्की-जब्ती
मोकामा गोलीकांड के आरोपी सोनू सिंह और मोनू सिंह पर पुलिस का एक्शन लगातार जारी है. बता दें कि इस मामले में सोनू सिंह को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. सोनू सिंह फिलहाल फुलवारी जेल में बंद है. वहीं गोलीकांड के दूसरे आरोपी मोनू सिंह की तलाश अभी भी जारी है. हालांकि फरार मोनू के खिलाफ पुलिस सख्त नजर आ रही है. यही वजह है कि बाढ़ एएसपी राकेश कुमार ने मोनू सिंह के घर कुर्की-जब्ती की बात कही है. इस संबंध में एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि मामले में तीन अभियुक्त न्यायिक हिरासत में हैं. इसके अलावे मोनू सिंह की गिरफ्तारी के लिए जल्द ही कुर्की-जब्ती की जाएगी.
यह भी पढ़ें: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, कार-ट्रक के बीच भिड़ंत,1 की मौत,8 घायल
क्या है मामला?
दरअसल, आरोप है कि मोकामा के नौरंगा गांव के रहने वाले सोनू-मोनू गैंग ने अपने मंशु मुकेश सिंह के घर पर ताला लगा दिया था. कई दिनों तक जब घर का दरवाजा नहीं खुला, तब मंशु मदद मांगने अनंत सिंह के पास पहुंचा. जहां सारी समस्याओं को सुनने और समझने के बाद पूर्व विधायक ने मंशु को मदद का भरोसा दिया. इसके बाद अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ मुंशी के घर पर ताला खुलवाने पहुंचे. जिसका सोनू-मोनू गैंग ने विरोध किया. कहा गया कि इसी दौरान दोनों पक्षों में जमकर गोलीबारी हुई. जानकारी के मुताबिक, वहां करीब 50 से 60 राउंड गोलियां चली थीं. जिसमें अनंत सिंह के एक समर्थक को भी गोली लगी. इसके बाद से ही मोकामा में तनावपूर्ण माहौल हो गया था. जिस पर पुलिस का एक्शन जारी है.
यह भी पढ़ें: बिहार को मिलने वाली है नई अमृत भारत की सौगात, जानें किस जिले से होकर गुजरेगी ट्रेन
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!