Dhanbad News: धनबाद के एक निजी अस्पताल में मरीज की इलाज के दौरान मौत होने पर अस्पताल प्रबंधक ने परिजनों को शव ले जाने से रोक दिया, कहा- पहले बकाया पैसा जमा करें, फिर शव को ले जाएं.
Trending Photos
Dhanbad News: झारखंड के धनबाद जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां मरीज की मौत के बाद अस्पताल प्रबंधक द्वारा परिजनों को शव ले जाने से रोका गया, कहा गया कि पहले बकाया पैसा जमा करें, तब शव को ले जाए. पहले भी इस तरह की घटना हुई थी, जिसमें झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी के द्वारा सख्त हिदायत दिया गया था, लेकिन इसके बाद भी अस्पताल में मरीज की मौत होने के बाद शव को बंधक बनाए जाने का मामला कम नहीं हो रहा है. ताजा मामला धनबाद के एक निजी अस्पताल से सामने आया है, जहां मरीज की मौत के बाद परिजनों को शव ले जाने से अस्पताल के प्रबंधक द्वारा रोका गया. कहा गया कि पहले बकाया पैसा दो फिर शव को यहां से ले जाना.
ये भी पढ़ें: Bihar Trending Quiz: किस नदी को कहा जाता है बिहार की जीवन रेखा? यहां जानें नाम
दरअसल, गिरिडीह जिले के गाड़े थाना क्षेत्र के हरिपालडीह के रहने वाले सुधीर कुमार वर्मा ठेला में दुकान लगा कर अपना जीवन यापन करते थे. 31 जनवरी को एंबुलेंस के उन्हें जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे सुधीर गंभीर रूप से घायल हो गए और घटना के बाद सुधीर को बेहतर इलाज के लिए परिवार वालों द्वारा धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां बीती रात इलाज के दौरान सुधीर की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, कार-ट्रक के बीच भिड़ंत,1 की मौत,8 घायल
इलाज के दौरान सुधीर के परिजनों ने अस्पताल में 3.5 लाख रुपए जमा करा दिए थे, लेकिन इसके बावजूद अस्पताल प्रबंधक ने बाकी बकाया रुपए के लिए शव को देने से परिजन को इनकार कर दिया. परिजनों का कहना है कि वो खेत-जमीन बेच कर इलाज करा रहे थे. अब अस्पताल प्रबंधक का कहना है कि 1.35 हजार जाम करा दीजिए और शव ले जाएं. हालांकि कहा जा रहा है कि गाण्डे विधायक कल्पना सोरेन के हस्तक्षेप के बाद शव को अस्पताल प्रबंधक द्वारा परिजनों को सौंप दिया गया.
इनपुट - नितेश मिश्रा
झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!