Rohtas Accident: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 8 गंभीर घायल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2627898

Rohtas Accident: महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 8 गंभीर घायल

Rohta Accident: बिहार के रोहतास जिले में महाकुंभ स्नान करने जा रही एक कार का ट्रक से जोरदार टक्कर हो गया है, जिसमें एक ही मौत और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दुर्घटना से तीन घायल पर्यटकों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं, पांच पर्यटकों का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में चल रहा है. 

 

महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं के साथ बड़ा हादसा, कार को ट्रक ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 8 गंभीर घायल

Rohtas Accident News: कैमूर: बिहार के गया और नवादा जिले के 9 की संख्या में पर्यटक कार से प्रयागराज कुंभ स्नान करने के लिए जा रहे थे. तभा रात्रि 2:30 बजे के आसपास सभी पर्यटक सोए हुए थे, तभी रोहतास जिले के चेनारी थाना क्षेत्र के कुदरा के पास NH19 पर ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गया, जिसमें एक पर्यटक की मौत हो गई. वहीं, 8 पर्यटक घायल हो गए हैं. जिन्हें कुदरा प्राथमिक स्वास्थ्य में इलाज करने के बाद सदर अस्पताल भभुआ लाया गया है. सभी लोग गया जिले के रहने वाले हैं, जो झारखंड नंबर अर्टिगा कार से कुंभ मेला जा रहे थे. दुर्घटना से तीन घायल पर्यटकों की स्थिति नाजुक बनी हुई थी, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया. वहीं, शेष घायल पांच पर्यटकों का सदर अस्पताल भभुआ में इलाज चल रहा है. सदर अस्पताल भभुआ में मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया जारी है. जिनकी जान एयरबैग फटने के बाद भी नहीं बच पाई. 

ये भी पढ़ें: कुत्तों ने नोच खाया नवजात का शरीर, झाड़ी में मिला सिर, शार्प कटिंग से मौत की आशंका

मृतक की पहचान नवादा गांव के रामाश्रय प्रसाद के पुत्र गौरव कुमार के रूप में हुई है. जबकि उनकी पत्नी रजनी देवी और उनके दो पुत्र सौरभ कुमार और शौर्य कुमार घायल हो गए हैं. सौरभ और शौर्य कुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया है. कार चालक नवादा जिला के राजेंद्र नगर गांव के शिवकुमार रावत के पुत्र प्रदीप कुमार को भी रेफर कर दिया गया है. इस गाड़ी में गया जिला के फतेहपुर गांव के दशरथ प्रसाद, उनकी पत्नी गुड़िया देवी, बहू नेहा कुमारी और खगड़िया जिला की गोबरी जमालपुर गांव निवासी स्वर्गीय भोला प्रसाद की पुत्री रितिका कुमारी भी मौजूद थी. 

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि ट्रेलर ट्रक जा रहा था उसी में कार भिड़ गई, जिससे कार में सवार रहे लगभग 9 लोग घायल हो गए. दुर्घटना के बाद सड़क पर जाम लग गया था, इसलिए सभी लोगों को कैमूर जिले के कुदरा उपचार करने के लिए भेजा गया. गाड़ी झारखंड नंबर है, उसके परखच्चे उड़ गए हैं. 

गया और नवादा के रहने वाले घायल 
वहीं, जानकारी देते हुए सदर अस्पताल भभुआ के डॉक्टर अविनाश चंद्र ने बताया कि अभी मेरी ड्यूटी सुबह-सुबह 8:00 बजे से शुरू हुई है. हम आए हैं तो पता चला है कि एक एक्सीडेंट हुआ, जिसमें 9 लोग आए हुए हैं. इन 9 में से एक की मौत हो गई है. वहीं, तीन की स्थिति गंभीर थी, जिन्हें हायर सेंटर बनारस रेफर कर दिया गया है. उनके परिजन से पता चला है कि यह लोग कुंभ नहाने के लिए इलाहाबाद जा रहे थे. शायद लोग गया और नवादा जिले के रहने वाले हैं, जिनका एक्सीडेंट हुआ है.

ये भी पढ़ें:  12 साल से बेटी से साथ अकेले रहता था पिता, घर में सोते समय हुई हत्या, पत्नी पर शक

तीन घायलों को वाराणसी रेफर कर दिया गया हैं. बाकी घायल लोग का इलाज सदर अस्पताल भभुआ में तल रहा है, जो खतरे से बाहर हैं. वहीं, घायल पर्यटक दशरथ प्रसाद बताते हैं कि हम लोग नवादा और गया जिले के रहने वाले हैं. कुंभ नहाने के लिए हम लोग जा रहे थे, रास्ता में गाड़ी का बहुत भयंकर एक्सीडेंट हो गया है. फोर व्हीलर में हम 9 लोग बैठे हुए थे. कुदरा के पास एक्सीडेंट हो गया है. कुछ पता नहीं चला हम लोग सो रहे थे, रात का समय था. दो ढाई बजे की बात है. 

इनपुट - मुकुल जायसवाल

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news