Bihar Government: इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने की घोषणा की है.
Trending Photos
Mahakumbh Stampede: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज शहर में चल रहे महाकुंभ में 28 जनवरी की देर रात हुई भगदड़ में 30 लोगों की मौत हुई और 60 लोग घायल बताए जा रहे हैं. इस घटना में कई लोग अभी तक लापता बताए जा रहे हैं. पीड़ित परिजनों को लोग सांत्वना दे रहे हैं तो इस घटना पर राजनीति भी जारी है. इस बीच बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने बड़ी घोषणा की है. महाकुंभ में हुई भगदड़ में बिहार के मरने वालों के परिजनों को बिहार सरकार ने मुआवजा देने की घोषणा की है. जानकारी के मुताबिक, बिहार सरकार ने मृतकों के आश्रितों को 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार की राशि मुआवजा के रूप में देने की घोषणा की है.
इस घटना पर दुख जताते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महाकुंभ हादसे में गोपालगंज जिले के 04, औरंगाबाद जिले के 02, पटना जिले के 01, मुजफ्फरपुर जिले के 01, सुपौल जिले के 01, बांका जिले के 01, पश्चिम चंपारण जिले के 01, कुल 11 श्रद्धालुओं का असामयिक निधन अत्यंत दुःखद है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना में बिहार के रहने वाले मृतकों के आश्रितों को 02 लाख रुपये अनुग्रह अनुदान एवं घायल श्रद्धालुओं को 50 हजार रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष से देने का निर्देश दिया है. वहीं इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहते हैं कि इस मामले में वह राजनीति नहीं करना चाहते हैं. हालांकि वह यह जरूर कहते हैं कि मृतकों के शवों को लाने के लिए बिहार सरकार पहल करे. प्रशासन की लापरवाही से ही यह जानें गई हैं.
ये भी पढ़ें- मेडिकल कॉलेज और ओढ़नी जलाशय, बांका को CM नीतीश कुमार देंगे ये बड़ा तोहफा
उधर इस हादसे के जिम्मेदार और लापरवाही बरतने वाले अफसरों व कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पार्किंग स्थल बढ़ाए जाएं और ऐसी व्यवस्था करें कि श्रद्धालुओं को कम से कम चलना पड़े. इसके अलावा जिन सेक्टरों से ज्यादा शिकायतें आ रही हैं, वहां वरिष्ठ अधिकारियों को खुद जाने का निर्देश दिया है. सीएम योगी के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या पर हुई भगदड़ की जांच तेज कर दी है. यूपी एसटीएफ की टीमें साजिश के एंगल पर जांच करने में जुटी हैं.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News In Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand Latest News In Hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!