Bihar Crime: राजधानी पटना से हत्या का एक मामला सामने आया है, जहां घर में सो रहे व्यक्ति की हत्या कर दी गई है. आशंका जताया जा रहा है कि मृतक की पत्नी ने संपत्ति को लेकर पति की हत्या करवा दी है. हत्या कब, क्यों और कैसे हुई इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
Trending Photos
Bihar Crime News: पटना: पटना के बिहटा के नेउरा थानाक्षेत्र के गोढना के एक घर में सो रहे एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है. जहां मृतक व्यक्ति की पहचान स्व. जुग्गी सिंह, 50 वर्षीय पुत्र संजय सिंह के रूप में हुई है. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम, पटना एफएसएल की टीम और खुद दानापुर डीएसपी टू मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए हैं. मृतक संजय सिंह पिछले 12 सालों से अपनी इकलौती पुत्री के साथ घर में अकेले रहते थे. लगभग 12 साल पहले पत्नी पम्मी अपनी इकलौती बच्ची को छोड़कर घर से भाग गई थी. जिसके बाद संजय सिंह अपनी पुत्री के साथ घर में रहा करते थे. शनिवार की सुबह जब पुत्री स्कूल जाने के लिए उठी तब उसने देखा कि पिताजी घर में सो रहे हैं और वो स्कूल चली गई. जब स्कूल से पुत्री घर आई तब भी पिताजी सो रहे थे, पुत्री ने अपने पिता को जगाने की कोशिश की, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
ये भी पढ़ें: कुत्तों ने नोच खाया नवजात का शरीर, झाड़ी में मिला सिर, शार्प कटिंग से मौत की आशंका
चाकू से गोदकर हत्या
बच्ची ने अपने चाचा और आसपास के लोगों को इसके बारे में सूचना दी. सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके वारदात पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेज दिया. हालांकि, हत्या कैसे हुई है और कब हुई है अभी तक स्पष्ट है नहीं हो सका है, लेकिन मृतक संजय सिंह के चेहरे पर चाकू का दाग है. संभावना है की चाकू से गोदकर हत्या की गई है.
संपत्ति को लेकर पत्नी के साथ विवाद
इधर मृतक के बड़े भाई अजय सिंह ने बताया कि लगभग दोपहर 2.30 बजे भतीजी के द्वारा सूचना मिली कि पापा की मौत हो गई है. जिसके बाद हम लोग घर पहुंचे, तब देखा की उनकी मौत हो चुकी है. इसकी सूचना पुलिस को दिए. उन्होंने बताया कि पिछले 12 सालों से वह घर में अपनी बेटी के साथ अकेला रहा करते थे. हमें शक हैं कि उनकी पत्नी पम्मी देवी के द्वारा ही संपत्ति को लेकर हत्या किया गया है. पिछले कई दिनों से पत्नी के द्वारा संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था और इसी को लेकर आए दिन संजय को धमकी भी दिया जा रहा था.
बच्ची से मिली जानकारी
इधर घटना को लेकर पटना पश्चिम सिटी एसपी सरथ आर एस ने बताया कि नेउरा थानाक्षेत्र के एक घर में सो रहे एक व्यक्ति की हत्या की जानकारी मिली थी. मृतक व्यक्ति की बच्ची के द्वारा इसकी जानकारी दी गई थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पटना FSL की टीम भी मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों से पूछताछ किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: छात्रों के 2 गुटों में विवाद, कॉलेज परिसर को बनाया रणक्षेत्र, जमकर की मारपीट
हालांकि, मृतक व्यक्ति अपनी बच्ची के साथ पिछले कई वर्षों से अकेला रहते थे. मृतक के परिजनों द्वारा मृतक की पत्नी पर हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. इसकी भी जांच पुलिस कर रही है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया है. हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है. हत्या कब हुई ये भी रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा और कैसे हुई है यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.
इनपुट - इश्तियाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!