Sasaram News: छात्रों के 2 गुटों में विवाद, कॉलेज परिसर को बनाया रणक्षेत्र, जमकर की तोड़फोड़ और मारपीट
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2627670

Sasaram News: छात्रों के 2 गुटों में विवाद, कॉलेज परिसर को बनाया रणक्षेत्र, जमकर की तोड़फोड़ और मारपीट

Sasaram News: रोहतास जिले के सासाराम के शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों के दो गुटों में कबड्डी प्रतियोगिता में हुए विवाद के कारण जमकर मारपीट हुई है. इस दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ भी की है. 

छात्रों के 2 गुटों में विवाद, कॉलेज परिसर को बनाया रणक्षेत्र, जमकर की  मारपीट

Sasaram News: बिहार के रोहतास जिले के सासाराम से छात्रों के दो गुटों में मारपीट होने की घटना सामने आई है, जहां करगहर में स्थित शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय में छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई है. बताया जा रहा है कि एक खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया, जिसके बाद एक पक्ष दूसरे पक्ष पर बेल्ट, रॉड, पाइप आदि से टूट पड़ा. बड़ी बात है कि इस दौरान छात्रों ने कॉलेज परिसर में तोड़फोड़ भी की गई है. कॉलेज के प्रवेश द्वार के कांच को तोड़ दिया गया है. वहीं, महाविद्यालय में कई फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया गया. छात्रों के बीच मारपीट के दौरान थोड़ी देर के लिए पूरा कॉलेज परिसर रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.

ये भी पढ़ें: इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आयुष का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?

कबड्डी प्रतियोगिता में हुआ था विवाद 
बताया जाता है कि "उमंग 2025 खेलकूद कार्यक्रम" के दौरान कबड्डी प्रतियोगिता में छात्रों के दो गुटों में विवाद हो गया, जिसके बाद यह मारपीट हुई है. छात्रों के बीच हुए इस मारपीट की घटना में कुछ छात्रों को चोटें भी आई हैं. जिसका छात्रों ने स्थानीय स्तर पर इलाज कर लिया.

ये भी पढ़ें: Bihar Crime: छोटी सी बात पर भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, फिर हुआ फरार

पुलिस ने सभी छात्रों को कराया शांत 
उपद्रवी छात्रों ने कॉलेज के प्रशासनिक भवन में लगे दरवाजे खिड़की के शीशे तोड़ डाले, जिस कारण पूरे परिसर में भगदड़ मच गई. बताया जा रहा है कि मारपीट की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस भी पहुंची और छात्रों को शांत कराया. शेरशाह अभियंत्रण महाविद्यालय के प्राचार्य मनीष कुमार ने पूरे घटनाक्रम की सूचना पुलिस को दी है. इसके बाद पुलिस ने सभी छात्रों को शांत कराया है.

इनपुट - अमरजीत यादव

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news