Bihar Crime: पटना सिटी से एक मामला सामन आया है, जहां छोटी सी बात पर एक छोटे भाई ने बड़े भाई को मौत के घाट उतार दिया, जिससे बाद वो फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
Trending Photos
Bihar Crime News: राजधानी पटना से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक सगे भाई ने ही अपने भाई को मौत के घाट उतार दिया है. यह घटना पटना सिटी के खाजेकला थाना क्षेत्र के शीश महल के हमाम पर इलाके की है, जहां छोटी सी बात को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी. इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पूरे मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, पुलिस ने मृतक की पहचान हमाम पर इलाके का रहने वाला डोमन साहनी के रूप में किया है. पुलिस ने बताया कि दो भाइयों के बीच विवाद हुआ, जहां छोटे भाई ने बड़े भाई को डंडे से पीट पीट कर अधमरा कर दिया और फरार हो गया.
ये भी पढ़ें: इंजीनियर बनने की ख्वाहिश रखने वाले आयुष का मिला शव, हत्या या आत्महत्या?
परिजनों में कोहराम
स्थानीय लोग और परिजनों ने घायल डोमन साहनी को इलाज के लिए NMCH ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डोमन की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और सभी का रो रो कर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें: Monalisa: कंगना वाले एयरपोर्ट लुक में दिखीं मोनालिसा! देखें हाॅट तस्वीरें
पुलिस की छापेमारी जारी
फिलहाल पुलिस ने हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए डॉग स्क्वायड और एफएलएस (FLS) की टीम की मदद ली है. साथ ही फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी तेज कर दी है.
इनपुट - प्रवीन कांत
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!