बवाल है ट्रेलर! खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' में एक्शन और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2627414

बवाल है ट्रेलर! खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस' में एक्शन और रोमांस का बेहतरीन मिश्रण

Bhojpuri Cinema: खेसारी लाल यादव की आगामी फिल्म 'डंस' का ट्रेलर आज जारी किया गया, जिसमें उनका जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिल रहा है. फिल्म में खेसारी लाल यादव का एक नया और दमदार किरदार पेश किया गया है, जो दर्शकों को आकर्षित कर रहा है. ट्रेलर में एक्शन के साथ-साथ रोमांटिक और म्यूजिकल एलिमेंट्स भी मौजूद हैं.

Khesari Lal Yadav bhojpuri new film duns perfect mix of action and romance trailer released

Khesari Lal Yadav New Bhojpuri Film: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ का ट्रेलर लॉन्च हो गया है, और इसे लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. खेसारी लाल यादव, भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के हिट मशीन के तौर पर जाने जाते हैं, इस फिल्म में एक बिल्कुल नए और एक्शन से भरपूर अवतार में नजर आ रहे हैं. फिल्म का ट्रेलर उनकी जबरदस्त एंट्री से ही दर्शकों को रोमांचित करता है, जिसमें वे एक दमदार एक्शन सीन्स में दिख रहे हैं.

ट्रेलर की शुरुआत एक इमोशनल सीन से होती है, जिसमें एक बच्चा अपनी मां से कहता है कि उसे अब तक कुछ नहीं मिला. इसके बाद खेसारी लाल यादव का एंट्री सीन आता है, जिसमें वे भारी एक्शन करते दिखते हैं. इस दृश्य से ही यह साफ होता है कि फिल्म में खेसारी का दमदार एक्शन अवतार देखने को मिलेगा. वे खुद कहते हैं, 'एक बार जब शुरू हो जाता हूं, तब इंटरवल नहीं होता है.' यह डायलॉग सून दर्शकों के मन में खेसारी के जबरदस्त एक्शन किरदार की छवि को और मजबूती मिल जाती है.

फिल्म में एक और दिलचस्प पहलू है, जिसमें खेसारी लाल यादव सांपों के साथ खेलते नजर आएंगे, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देने वाला है. फिल्म ‘डंस’ में न केवल हार्डकोर एक्शन है, बल्कि इसमें एक म्यूजिकल लव स्टोरी भी देखने को मिलेगी, जो दर्शकों को सिनेमा का एक अलग अंदाज पेश करेगी. खेसारी लाल यादव इस फिल्म को लेकर खासा उत्साहित हैं और उनका कहना है कि यह फिल्म उनके फैंस के लिए कुछ नया और रोमांचक लेकर आएगी.

फिल्म के निर्माता सुधीर सिंह और निर्देशक धीरज ठाकुर ने इस मूवी पर पूरी मेहनत की है. फिल्म का संगीत कृष्ण बेदर्दी और आर्यन पॉटर ने तैयार किया है, जबकि कोरियोग्राफी राम देवन की है. फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के कई चर्चित कलाकारों जैसे शाहवर अली, देव सिंह, और समर्थ चतुर्वेदी भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक अच्छी खबर है कि यह फिल्म 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

ये भी पढें- बजट में बिहार को छप्परफाड़ सौगात से गदगद हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पीएम मोदी और वित्त मंत्री को दी बधाई

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news