मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी में न्यू फोरलेन बाईपास पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कार्पियो अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी यात्री महाकुंभ से लौट रहे थे और वे नेपाल के मोहतरी के निवासी थे.
Trending Photos
Muzaffarpur road accident: मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के मधुबनी न्यू बाईपास फोरलेन पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जिसमें स्कार्पियो दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में नेपाल के मोहतरी के एक ही परिवार के 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल चारों लोगों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच (एसके मेमोरियल कॉलेज और हॉस्पिटल) में भर्ती कराया गया है.
सभी लोग महाकुंभ से लौट रहे थे
हादसे में मृतक और घायल सभी लोग नेपाल के मोहतरी के निवासी थे और महाकुंभ से वापस लौट रहे थे. हादसा तब हुआ जब स्कार्पियो तेज रफ्तार में एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई. स्कार्पियो में 9 लोग सवार थे, जिनमें से 5 की मौके पर मौत हो गई. मृतकों में 3 महिलाएं और 2 पुरुष शामिल हैं, जबकि घायल व्यक्तियों में महिला और बच्चे भी शामिल हैं.
मौके पर पहुंचे अधिकारी
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय थाना, ग्रामीण एसपी, डीएसपी और एसडीएम सहित कई अधिकारी पहुंचे. आसपास के लोग भी घटना स्थल पर एकत्र हो गए. अधिकारियों ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. एसडीएम अमित कुमार ने कहा कि इस हादसे के बाद राहत कार्य जारी है और घायल लोगों का इलाज किया जा रहा है.
ये भी पढें- मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी में पेश किया बजट और फिर चुनावी साल में बिहार को कर दिया बम बम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!