Union Budget 2025 को लेकर जयराम विप्लव ने दिया बयान, कहा-'बजट में बिहार के विकास को प्राथमिकता'
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2626907

Union Budget 2025 को लेकर जयराम विप्लव ने दिया बयान, कहा-'बजट में बिहार के विकास को प्राथमिकता'

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट जयराम विप्लव ने केंद्रीय बजट 2025 को बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए ऐतिहासिक बताया. जयराम विप्लव ने कहा कि यह बजट बिहार को आत्मनिर्भर और विकसित राज्य बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है.

Jairam Viplav on Union Budget 2025 said Bihar development given priority

भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केंद्रीय बजट 2025 बिहार के सर्वांगीण विकास के लिए एक ऐतिहासिक कदम है. यह बजट कृषि, शिक्षा, उद्योग, बुनियादी ढांचे और पर्यटन के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा और बिहार को "आत्मनिर्भर से विकसित बिहार" की ओर अग्रसर करेगा.

मखाना बोर्ड से खेती को मिलेगा ग्लोबल प्लेटफार्म
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि बिहार के किसानों की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए "मखाना बोर्ड" की स्थापना की गई है. इससे मखाना उत्पादों को वैश्विक बाजार में नई पहचान मिलेगी और किसानों की आय में अभूतपूर्व वृद्धि होगी. यह कदम "लोकल से ग्लोबल" की सोच को साकार करेगा.
जयराम विप्लव ने कहा कि सिंचाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 50,000 हेक्टेयर कृषि भूमि की सिंचाई सुनिश्चित की जाएगी, जिससे किसानों की उत्पादकता और आय दोनों में उछाल आएगा. वहीं, मिथिलांचल के लिए विशेष सिंचाई योजना से वहां की कृषि को संजीवनी मिलेगी और हर खेत को पानी मिलेगा.

बिहार को मिलेगा नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट
भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया पैनलिस्ट सह प्रदेश प्रवक्ता जयराम विप्लव ने कहा कि बिहार को हवाई कनेक्टिविटी में एक नई उड़ान देने के लिए पटना एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा, जिससे बढ़ती उड़ानों और यात्रियों की जरूरतों को पूरा किया जा सकेगा. विप्लव ने कहा कि बिहार के विकास को गति देने के लिए नया ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा ऐतिहासिक है. यह एयरपोर्ट भविष्य की परिवहन आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा और बिहार को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय कनेक्टिविटी में नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा.

बिहार को मिलेगा राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी संस्थान
जयराम विप्लव ने कहा कि राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना से बिहार खाद्य प्रसंस्करण के क्षेत्र में 'इनोवेशन हब' बनेगा. इससे किसानों की उत्पादकता बढ़ेगी, रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और बिहार के युवाओं को नए स्टार्टअप शुरू करने में मदद मिलेगी. सेंट्रल पटना यूनिवर्सिटी के विस्तार से अधिक छात्रों को उच्च शिक्षा का अवसर मिलेगा और बिहार शिक्षा का केंद्र बनेगा.

बिहार बनेगा आध्यात्मिक पर्यटन का केंद्र
विप्लव ने कहा कि बिहार की ऐतिहासिक और धार्मिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए भगवान बुद्ध से जुड़े धार्मिक स्थलों के संरक्षण और विकास के लिए विशेष योजनाएं लाई गई हैं. इससे बिहार अंतरराष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर और मजबूत स्थान बनाएगा और स्थानीय अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.

जयराम विप्लव ने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'आत्मनिर्भर भारत' और 'विकसित बिहार' के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार के हर नागरिक के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यह बजट राज्य को एक नई ऊंचाई तक पहुंचाएगा.

ये भी पढें- मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी में पेश किया बजट और फिर चुनावी साल में बिहार को कर दिया बम बम

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news