Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार में आज से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा छात्राओं को पहले ही गाइडलाइन जारी किया गया है कि केंद्र पर अभ्यर्थियों को कितने बजे पहुंचना है. बावजूद इसके बिहारशरीफ के किसान कॉलेज में दर्जनों छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पहुंची.
Trending Photos
Bihar Board 12th Exam 2025: बिहार में आज से इंटर की परीक्षा शुरू हो गई है. परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) द्वारा छात्राओं को पहले ही गाइडलाइन जारी किया गया है कि केंद्र पर अभ्यर्थियों को कितने बजे पहुंचना है. बावजूद इसके बिहारशरीफ के किसान कॉलेज में दर्जनों छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पहुंची. इतना ही नहीं, जब उन्हें प्रवेश नहीं दिया गया तो परीक्षार्थियों ने सड़क पर बैठकर जाम लगाते हुए पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी.
यह भी पढ़ें: SBI ने आम लोगों की सहायता के लिए एम्बुलेंस और हेल्पलाइन कॉल सेंटर का किया उद्घाटन
वहां सड़क पर जमकर हंगामा होने लगा. वहीं कुछ ऐसा ही दृश्य राजकीय कृत कन्या प्लास टू उच्च विद्यालय सोहसराय में देखने को मिला, जहां परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं मिलने से नाराज छात्राओं ने रोड़ेबाजी कर दी. जिसमें एक छात्र की बेहोश की होने की बात सामने आ रही है, फिलहाल सभी परीक्षा केंद्रों पर स्थिति सामान्य है. सड़क जाम कर रही छात्राओं का कहना है कि वह समय पर परीक्षा केंद्र पर आ गई थी, बावजूद इसके दंडाधिकारी द्वारा परीक्षा हॉल में जाने नहीं दिया गया.
यह भी पढ़ें: Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने दी बिहार को एक और बड़ी सौगात, IIT पटना के विस्तार की
वहीं इस मामले में डीएसपी खुर्शीद आलम का कहना है कि अभी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं. छात्राएं देर से परीक्षा केंद्र पर आई थी, इस कारण प्रवेश नहीं दिया गया. परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों को देरी ना हो इसको लेकर यातायात व्यवस्था सुदृढ़ दिखाई दी. जिले में 41 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें छात्राओं के लिए 18 तो छात्रों के लिए 23 परीक्षा केन्द्र हैं.
यह भी पढ़ें: खुशखबरी! झारखंड में होगी 26 हजार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!