Budget 2025: पटना और बिहटा एयरपोर्ट की क्षमताओं का होगा विस्तार, आम बजट में बिहार को सौगात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2626555

Budget 2025: पटना और बिहटा एयरपोर्ट की क्षमताओं का होगा विस्तार, आम बजट में बिहार को सौगात

Budget 2025: साल 2025 का आम वजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार बिहार में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए नये हवाई अड्डे का निर्माण करेगी, इसके साथ ही पटना हवाई अड्डे का विस्तार किया जाएगा.

Budget 2025: पटना और बिहटा एयरपोर्ट की क्षमताओं का होगा विस्तार, आम बजट में बिहार को सौगात

Budget 2025: साल 2025 का आम वजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सरकार बिहार में भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए नये हवाई अड्डे का निर्माण करेगी, इसके साथ ही पटना हवाईअड्डे का विस्तार किया जाएगा. मोदी सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतामरण ने चुनावी साल में बिहार को ढेरों सौगात दीं. इसी कड़ी में उन्होंने पटना और बिहटा एयरपोर्ट की क्षमताओं के विस्तार का भी ऐलान किया. पटना और बिहटा एयरपोर्ट की क्षमताओं का विस्तार ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: बिहार के 38 और झारखंड के 24 जिलों में खुलेंगे डे केयर कैंसर केंद्र: निर्मला सीतारमण

दरअसल, पटना एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल भवन का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इसी महीने के अंत में इसे पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. नया टर्मिनल भवन बन जाने से एयरपोर्ट पर यात्री क्षमता में भारी बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है. पटना एयरपोर्ट के अलावा बिहटा एयरपोर्ट का विस्तार भी ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट के तहत किया जाएगा. आम बजट में पटना के दोनों एयरपोर्ट के लिए जो ऐलान किए गए हैं, वो चुनावी साल के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं.

यह भी पढ़ें: Budget 2025: बिहार में फूड टेक्नोलॉजी, मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट खुलेंगे, बजट में ऐलान

पटना एयरपोर्ट पर अभी पुराने बिल्डिंग से ही फ्लाइटों को ऑपरेट किया जा रहा है. अभी पीक आवर में दैनिक यात्रियों की क्षमता 1300 बताई जाती है तो वार्षिक क्षमता 23 लाख के करीब है. पटना एयरपोर्ट पर एक साथ 5 विमानों के पार्किंग का स्पेस है. यहां का रनवे 6800 फीट है. अभी यहां से विदेशों के लिए कोई फ्लाइट नहीं है और केवल घरेलु उड़ानें ही संचालित की जाती हैं. घरेलु उड़ानों में भी देश के कई हिस्सों के लिए यहां से कोई फ्लाइट नहीं है.

यह भी पढ़ें: 'स्कूल में धर्मांतरण, 200 बच्चियां', सांसद के साथ ग्रामीणों ने क्यों किया ऐसा?

नया टर्मिनल भवन बन जाने से दैनिक यात्री क्षमता तीन गुना बढ़कर 4500 हो जाएगी तो वार्षिक यात्री क्षमता एक करोड़ तक हो सकती है. इसके अलावा कई और शहरों ये पटना की कनेक्टिीविटी भी बेहतर हो जाएगी. माना जा रहा है कि जल्द ही पटना से विदेशों के लिए भी फ्लाइट शुरू हो सकती है. 1400 करोड़ की लागत से बन रहे नए टर्मिनल भवन से यहां वो सारी सुविधाएं मिल सकती हैं, जो दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर मिलती हैं.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! झारखंड में होगी 26 हजार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री ने कही ये बात

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news