Jharkhand News: खुशखबरी! झारखंड में होगी 26 हजार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कही ये बात
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2626659

Jharkhand News: खुशखबरी! झारखंड में होगी 26 हजार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कही ये बात

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड में शिक्षक बहाली में जेटेट के अभ्यर्थियों को ही शामिल करने का फैसला सुनाया है. जबकि सीटेट और अन्य राज्य से पास टेट अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया से बाहर रखने का आदेश दिया है.

Jharkhand News: खुशखबरी! झारखंड में होगी 26 हजार शिक्षकों की भर्ती, शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कही ये बात

Jharkhand News: झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का स्वागत किया है, जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड में शिक्षक बहाली में जेटेट के अभ्यर्थियों को ही शामिल करने का फैसला सुनाया है. जबकि सीटेट और अन्य राज्य से पास टेट अभ्यर्थियों की बहाली प्रक्रिया से बाहर रखने का आदेश दिया है. इसी बीच झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन शुक्रवार को चाईबासा पहुंचे थे. जहां उन्होंने इस फैसले पर ख़ुशी जाहिर करते हुए बहुत जल्द झारखण्ड में 26 हजार शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया शुरू करने की बात कही है.

यह भी पढ़ें: 'स्कूल में धर्मांतरण, 200 बच्चियां', सांसद के साथ ग्रामीणों ने क्यों किया ऐसा?

इसको लेकर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा है कि 'माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने झारखंड सरकार और झारखण्ड के जेटेट परीक्षा पास अभियार्थियों के हक में यह फैसला सुनाया है. जिसमें राज्य से बाहर टेट परीक्षा पास और सीटेट परीक्षा पास करने वालों को झारखंड के शिक्षक बहाली में शामिल होने पर रोक लगा दी गयी है'. वहीं झारखंड में शिक्षक बहाली में जेटेट पास अभ्यर्थियों को ही शामिल करने का फैसला सुनाया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले के बाद बहुत जल्द झारखंड में शिक्षकों की बहाली शुरू कर दी जाएगी.

यह भी पढ़ें: SBI ने आम लोगों की सहायता के लिए एम्बुलेंस और हेल्पलाइन कॉल सेंटर का किया उद्घाटन

इसके अलावा शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि झारखंड में बड़ी संख्या में शिक्षकों के पद रिक्त पड़े हुए हैं. जिससे सरकारी स्कूलों में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में कई तरह की बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन अब सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के बाद झारखंड में शिक्षकों की बहाली का रास्ता खुल चुका है और इसको लेकर झारखंड सरकार काफी उत्साहित है. बहुत जल्द पूरे झारखंड में सरकार के द्वारा तकरीबन 26 हजार शिक्षकों की बहाली की जाएगी.

यह भी पढ़ें: बिजली विभाग की लापरवाही:छत पर लटका था 11000 वोल्ट का तार, करंट आई और चली गई युवक जान

इसको लेकर जल्द ही नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि पश्चिम सिंहभूम में डीएमएफटी फंड का शिक्षा के क्षेत्र में बहुत कम उपयोग में लाया जाता है. जबकि फंड में भारी मात्रा में राशि उपलब्ध है. इस बार एक विशेष बैठक बुलाकर डीएमएफटी फंड का इस्तेमाल शिक्षा विभाग में शिक्षा को बेहतरीन करने के उद्देश्य से किया जाएगा. बैठक में कई बिन्दुओं पर चर्चा की जाएगी जिसके तहत डीएमएफटी फंड को झारखंड की शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए खर्च करने का खाका तैयार किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: Budget: बजट में बिहार को बड़ी सौगात, मखाना बोर्ड की स्थापना का ऐलान

झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  Jharkhand News in Hindi और पाएं Jharkhand latest news in hindi  हर पल की जानकारी । झारखंड की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news