Budget 2025: कोसी कैनाल प्रोजेक्ट की स्थापना का ऐलान, 50,000 एकड़ जमीन उपजाऊ बनाने में फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2626588

Budget 2025: कोसी कैनाल प्रोजेक्ट की स्थापना का ऐलान, 50,000 एकड़ जमीन उपजाऊ बनाने में फायदा

Budget 2025: बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट शनिवार को पेश किया. इस बजट में बिहार को बड़ी सौगता दी. उन्होंने बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना पर भी प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि पश्चिमी कोसी नहर ईआरएम परियोजना के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी, जिससे बिहार के मिथिलांचल क्षेत्र में 50,000 हेक्टेयर से अधिक भूमि पर खेती करने वाले बड़ी संख्या में किसानों को लाभ होगा. 

वित्त मंत्री ने पूरे पूर्वी क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को मजबूत बढ़ावा देने के लिए बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान की स्थापना की भी घोषणा की.

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने घोषणा की है कि पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार और बिहटा में एक ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे के अलावा बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को भी मंजूरी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का ऐलान, बिहार में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट की होगी स्थापना

केंद्रीय बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि राज्य की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए बिहार में ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों को मंजूरी दी जाएगी. ये पटना हवाई अड्डे की क्षमता के विस्तार और बिहटा में एक ब्राउनफील्ड हवाई अड्डे के अलावा होंगे.

यह भी पढ़ें:Budget 2025: निर्मला सीतारमण ने दी बिहार को एक और बड़ी सौगात, IIT पटना के विस्तार की

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news