मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने केंद्रीय बजट 2025 को सकारात्मक और प्रगतिशील बताया. उन्होंने कहा कि इस बजट से बिहार के विकास को गति मिलेगी, खासकर मखाना बोर्ड की स्थापना, ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे, और मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना जैसे फैसलों से राज्य को लाभ होगा.
Trending Photos
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को पेश हुए केन्द्रीय बजट को लेकर खुशी जताई और कहा, यह सकारात्मक एवं स्वागतयोग्य है. यह बजट प्रगतिशील एवं भविष्योन्मुखी है. इसके माध्यम से केन्द्र सरकार द्वारा देश के विकास की गति को और बढ़ाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं. उन्होंने कहा, बजट में बिहार के लिए जो घोषणाएं की गई हैं, उनसे बिहार के विकास को और गति मिलेगी. मखाना के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन और विपणन में सुधार के लिए राज्य में एक मखाना बोर्ड की स्थापना से मखाना किसानों को लाभ मिलेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, बिहार की भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए ग्रीनफील्ड हवाई अड्डों की सुविधा प्रदान करने से अन्तर्राष्ट्रीय उड़ानों की संख्या बढ़ेगी और इससे यहां के लोगों को काफी फायदा होगा. साथ ही, राज्य के आर्थिक विकास को भी गति मिलेगी.
उन्होंने कहा, मिथिलांचल में पश्चिमी कोसी कैनाल परियोजना के लिए आर्थिक मदद मिलने से यहां के किसानों को फायदा होगा. बजट में पटना आईआईटी के विस्तार का प्रावधान किया गया है. इससे तकनीकी शिक्षा को बढ़ावा मिलेगा. बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना होने से युवाओं को कौशल, उद्यमिता और रोजगार के अवसर मिलेंगे और पूर्वी भारत में खाद्य प्रसंस्करण गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा.
मुख्यमंत्री ने कहा, इनकम टैक्स स्लैब में 12 लाख रुपये तक नो टैक्स होने से मध्यमवर्ग को काफी राहत मिली है. किसान क्रेडिट कार्ड पर कर्ज की लिमिट 3 लाख से बढ़ाकर 5 लाख करने से किसानों को इसका लाभ मिलेगा. सूक्ष्म उद्यमों के लिए एमएसएमई क्रेडिट गारंटी कवर को 5 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 10 करोड़ रुपये किये जाने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
उन्होंने यह भी कहा कि बजट में गरीब, युवा, किसानों के हित में कई कदम उठाए गए हैं. यह स्वागत योग्य है. उन्होंने कहा कि बेहतर बजट पेश करने के लिए मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं.
रिपोर्ट:शिवम
ये भी पढें- मधुबनी पेंटिंग वाली साड़ी में पेश किया बजट और फिर चुनावी साल में बिहार को कर दिया बम बम
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी . बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!