Bettiah Raj Crime: बेतिया पुलिस किस तरह काम करती है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि कई थानों में बेतिया राज में चोरी की एफआईदर्ज हैं, लेकिन बेतिया पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से सूचना का अधिकार कानून के तहत दी गई जानकारी में कहा गया है कि एक भी चोरी की घटना नहीं हुई है.
Trending Photos
Bettiah News: बेतिया से ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे और परेशान भी. परेशान इसलिए हो जाएंगे कि आखिर बेतिया पुलिस किस तरह काम करती है और चोरी की बड़ी घटनाओं को छुपाने का काम क्यों कर रही है. इसके पीछे का रहस्य क्या है. मामला बेतिया राज से जुडा हुआ है, जहां अब तक दर्जनों बार चोरी हो चुकी है. उसके आंकड़े भी हैं. थाने में कांड संख्या भी दर्ज है पर बेतिया पुलिस की मानें तो बेतिया राज में चोरी की कोई घटना हुई ही नहीं है. बेतिया के एक समाजसेवी ने बेतिया पुलिस से सूचना के अधिकार कानून के तहत 27 दिसंबर, 2023 को यह जानकारी मांगी थी कि बेतिया राजमहल में कितनी बार चोरी हुई है. जबाब में बेतिया पुलिस के तत्कालीन एसपी की ओर से यह जानकारी दी गई है कि बेतिया राज की सम्पति चोरी से संबंधित मामला शून्य है. सूचना का अधिकार कानून के तहत यह जानकारी 02 अप्रैल, 2024 को उपलब्ध कराई गई थी. इसे देखकर सूचना मांगने वाले समाजसेवी भी सदमे में हैं. उन्हें समझ में नहीं आ रहा कि आखिर पुलिस ने ऐसा क्यों जबाब दिया?
READ ALSO: निशांत कुमार राजनीति में आते हैं तो उनका स्वागत है... तेजस्वी यादव
आंकड़े बताते हैं कि बेतिया राज से करोड़ों की सम्पति की चोरी हुई है या गायब हुई है. हालांकि पुलिस उसे चोरी नहीं मानती. 90 के दशक से लेकर 2021 तक बेतिया राज से करोड़ों की सम्पति गायब हुई है या चोरी हुई है. 90 के दशक में राज के मालखाना से हीरे-जवाहरात की भीषण चोरी हुई थी और इसे एशिया की सबसे बड़ी चोरी कहते हैं.
बेतिया के लोग बताते हैं कि जब यह चोरी हुई थी तो उस समय परिसर में एक भव्य आयोजन किया गया था. सात दिन तक वह आयोजन चला था. उसी दौरान चोरों ने उस भीषण चोरी को अंजाम दिया था. बेतिया में उस चोरी की जितने मुँह उतनी बातें सुनने को मिल जाएंगी. 21 जुलाई, 1990 को यह पता चला कि बेतिया राज में चोरी की घटना हुई है.
अधिकारियों के प्रभार के आदान-प्रदान में पता चला कि मालखाना से अरबों की चोरी हुई है. इसलिए इसे एशिया की सबसे बड़ी चोरी कहा जाता है. तत्कालीन मुख्यमंत्री ने इसकी सीबीआई से जांच कराने की घोषणा तक कर डाली थी पर उनकी बातें केवल हवाहवाई साबित हुई थीं.
READ ALSO: बजट में बिहार को छप्परफाड़ सौगात से गदगद हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
इन घटनाओं पर एक नजर डालें
जुलाई 2011: राज कचहरी की दीवार पर लगी चलचित्र घड़ी की चोरी कर ली गई थी. बेतिया राज के महाराज अग्रसेन ने 16वीं शताब्दी में इंग्लैंड से मंगवाकर इस घड़ी को लगवाया था. घड़ी की खासियत थी कि लोग उसे चारों दिशाओं से देख सकते थे और उसके घंटे की आवाज लगभग 10 किलोमीटर दूर तक सुनाई देती थी.
29 अगस्त, 2011: राजमहल से हाथी के दांत से बने मेज की चोरी करने की कोशिश की गई थी.
20 अगस्त, 2012: बेतिया राज के शीश महल से कीमती, ऐतिहासिक और पुरातात्विक महत्व के बर्तनों की चोरी की गई थी.
16 मार्च, 2013: बेतिया राज के तहखाना में चोरी की कोशिश की गई थी. तहखाने से गैस सिलेंडर, कटर, रस्सी, कुल्हाड़ी, खंती, गैलन में रखा एसिड पुलिस ने बरामद किया था.
10 दिसंबर, 2016: बेतिया राज के तहखाने में 8 युवक दो देसी पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार हुए थे. पुलिस ने चोरी की इस कोशिश को नाकाम कर दिया था.
29 अक्टूबर, 2021: बेतिया राज के रिकार्ड से कई महत्वपूर्ण कागजों की चोरी की गई थी. बाद में कुछ कागजात नाले में फेंके मिले थे. इस मामले में तत्कालीन एसपी खुद घटनास्थल पर पहुंचे थे.
READ ALSO: Muzaffarpur News: महाकुंभ से लौटते वक्त मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा, 5 की मौत
सवाल अब बेतिया पुलिस पर उठता है. बेतिया राज में चोरी की कई वारदात हुई और कई बार चोरी की कोशिश भी की गई थी. चोरी की वारदातों के समय या फिर चोरी की कोशिश फेल होने के बाद तत्कालीन एसपी मौके पर भी पहुंचते थे. राज के तहखाना में चोरी की कोशिश करने वाले चोरों को पकड़कर पुलिस ने प्रेस कांन्फ्रेंस भी किया था. 2021 में रिकार्ड रूम से हुई चोरी के मामले में 604/21 कांड भी दर्ज है. पूर्व के चोरी के मामलों में भी नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज हैं.
बेतिया पुलिस पर जो सवाल उठ रहे हैं, वो उसके आरटीआई के तहत दिए गए जवाब से उठ रहे हैं. आरटीआई में बेतिया पुलिस इन सभी घटनाओं को चोरी नहीं मानती. बेतिया पुलिस का कहना है कि थानाध्यक्ष के द्वारा समर्पित वांछित सूचना के अवलोकन के बाद यह पाया गया है कि बेतिया राज की सम्पति की चोरी से संबंधित मामला शून्य है. पुलिस की मानें तो बेतिया राज में आज तक कोई चोरी नहीं हुई है. जो भी घटनाएं हुई हैं, वो सिर्फ और सिर्फ मनगढ़ंत हैं.
रिपोर्ट: धनंजय द्विवेदी
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!